कोच गंभीर के सिर गिरा मुसीबतों का पहाड़, 4 स्टार भारतीय खिलाड़ी चोटिल, अगले 3 महीनों के लिए बाहर

Published - 28 Feb 2025, 09:14 AM

team india ,  gautam gambhir , Champions Trophy 2025

Gautam Gambhir: कोच के तौर पर गौतम गंभीर पहली बार ICC इवेंट में टीम इंडिया को कोचिंग दे रहे है। वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत से जुड़े हुए है। उनकी कोचिंग में भारत ने लगातार दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है। लेकिन भारत के पास अभी आखिरी ग्रुप स्टेज मैच बचा हुआ है। आखिरी ग्रुप मैच से पहले कोच गंभीर की टेंशन बढ़ गई है। क्योंकि अचानक 4 स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए और लंबे समय के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। अब आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी

Gautam Gambhir की अचानक बड़ी टेंशन अचानक 4 खिलाड़ी चोटिल हो गए

Gautam Gambhir

दरअसल, टीम इंडिया इस समय चोटों की समस्या से जूझ रही है। मालूम हो कि जसप्रीत बुमराह (Gautam Gambhir) चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। हालांकि संजू सैमसन चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं हैं। लेकिन वे भी चोट का शिकार हैं। सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में फ्रैक्चर हो गया था। इन दोनों के अलावा मयंक यादव चोट के कारण लंबे समय से बाहर हैं। अब यशस्वी जायसवाल भी चोट का शिकार हो गए हैं। अब एक साथ चार खिलाड़ियों के चोटिल होने से कोच गौतम गंभीर की चिंताएं बढ़ने वाली हैं। खासकर बुमराह जायसवाल को लेकर टेंशन बढ़ने वाली है।

जायसवाल और बुमराह की चोट चिंताजनक

बता दें कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज फिलहाल जून में है। मोजूदा WTC फाइनल में नहीं पहुंचने के बाद इंग्लैंड सीरीज भारत के लिए अहम है। ऐसे में भारतीय टीम सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। लेकिन सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह की चोट से टेंशन बढ़ने वाली है। क्योंकि मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि रोहित शर्मा को इंग्लैंड सीरीज में मौका नहीं मिलेगा। कोच गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल को नेतृत्व की भूमिका देना चाहते हैं। गंभीर भविष्य को देखते हुए बुमराह को कप्तान और जायसवाल को उपकप्तान के तौर पर देख रहे हैं।

गंभीर इंग्लैंड सीरीज जीतकर हार का सिलसिला तोड़ना चाहेंगे।

अब उम्मीद यही है कि ये दोनों स्टार खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज तक ठीक हो जाएं। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)की टेंशन बढ़ने वाली है। क्योंकि उनकी कोचिंग में वे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार चुके हैं और इससे पहले वे 12 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज भी हार चुके हैं। ऐसे में वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना चाहेंगे। लेकिन पहले उनके सामने चोटिल खिलाड़ियों की समस्या है।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,4,4,4... आखिरकार रोहित शर्मा के 264 रनों का रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर, वनडे में इस बल्लेबाज ने खेली सबसे बड़ी पारी

Tagged:

team india Gautam Gambhir Champions trophy 2025