इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज कर भारतीय टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में चांदी हो गई है। रांची के मैदान पर खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के बूते टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की। इसी बीच के साथ रोहित शर्मा एंड कंपनी ने सीरीज पर 3-1 से अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस मुकाबले के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Points Table) अंक तालिका में क्या फेरबदल हुए हैं?
WTC Points Table में टॉप पर पहुंची यह टीम
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को चौथे टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल हुई है। भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर इंग्लिश टीम को 5 विकेट से धूल चटाई और सीरीज अपने नाम की। इसके बवाजूद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में पहले स्थान पर नहीं पहुंच सका। हालांकि, उसको अंक और अंक प्रतिशत में काफी इजाफा हुआ है। टीम इंडिया के खाते में अब 62 अंक है, जबकि अंक प्रतिशत 59.52 से बढ़कर 64.58 हो गया है। इसी के साथ वह दूसरे स्थान पर काबिज है।
वहीं, पहले नंबर पर न्यूजीलैंड टीम है, जिसने चार मुकाबलों में से तीन मैच जीतकर पहले नंबर पर का ताज पहना हुआ है। उसके पास 36 अंक और 75 अंक प्रतिशत है। इसके अलावा टॉप-5 में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और पाकिस्तान है। भारत के हाथों टेस्ट सीरीज में तीन मैच हारने के बाद इंग्लैंड अंक तालिका (WTC Points Table) में 21 अंक और 19.44 अंक प्रतिशत के साथ आठवें नंबर पर है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
IND vs ENG: भारत की हुई शानदार जीत
मैच की बात की जाजाए तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आई इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 353 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 307 रन बनाकर आउट हो गई और इंगलिश टीम को 46 रन की बढ़त मिली। इसके बाद बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने दूसरी पारी में 145 रन बनाए और भारत को 192 रन का लक्ष्य दिया। इसे रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अर्धशतक की मदद से पांच विकेट से हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां