VIDEO: सीरीज जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाई 'मसल्स पावर', ड्रेसिंग रूम में मचाया हंगामा

Published - 25 Jul 2022, 06:47 AM

Team India

पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए रविवार का दिन यादगार रहा, क्योंकि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 49.4 ओवर में 312 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा किया। भारत ने दो विकेट से जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतीय टीम ने ड्रेसिंग रूम में खूब हंगामा मचाया। कप्तान धवन ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में हुए जश्न का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया।

Team India ने सीरीज जीतने के बाद इस अंदाज में किया सेलिब्रेट

team india

टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में दो विकेट से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने भारत को 312 रन का टारगेट दिया था। जिसको मेहमान टीम ने दो रहते ही पूरा कर लिया। ये मैच अपने नाम करते ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया।

भारत ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में उसी जीत का जश्न अपने ड्रेसिंग रूम में मनाया है, जिसमें आप टीम के सभी खिलाड़ियों को ऐसा ही करते हुए देख सकते हैं। ये सभी अपनी मसल्स का प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें उनका नेतृत्व शिखर धवन कर रहे हैं।

Team India के बेंच स्ट्रेंथ को दर्शा रहा है ये वीडियो

Team India WI vs IND 2nd ODI

भारतीय खिलाड़ियों के जश्न का यह वीडियो टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ को भी दर्शाता है। विंडीज़ टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के पास युवा खिलाड़ी ज़्यादतर थे। लिहाजा उनके पास मैच खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्होंने टीम (Team India) के लिए डेब्यू किया। ऐसे में अनुभवी प्लेयर्स की अनुपस्थिति में वेस्टइंडीज की पूरी ताकतवर टीम को उनकी ही सरजमीं पर हराना अपने आप में बड़ी बात है।

Team India ने 2 विकेट से जीत मैच

Team India - WI vs IND ODI Series

श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और अक्षर पटेल के अर्धशतकों ने टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाने में मदद की, शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम 79/3 पर संघर्ष कर रही थी। अय्यर (63) और सैमसन (54) के बीच 99 रन की साझेदारी ने उनकी पारी को स्थिरता प्रदान की। अंत में दीपक हुड्डा (33) और अक्षर पटेल (64 *) का योगदान मेहमान टीम को जीत दिलाने में बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ। इसके अलावा गेंदबाजी में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन खासा रहा था।

Tagged:

indian cricket team team india bcci WI vs IND ODI 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर