VIDEO: रिंकू को दी शाबाशी, तो शिवम दुबे को लगाया गले, अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 जीतने के बाद जश्न में डूबे रोहित शर्मा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AFG

वीरवार को अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs AFG) ने शानदार प्रदर्शन कर पहला मैच अपने नाम कर लिया। मोहाली में दोनों टीमों के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिली। भले ही रोहित शर्मा एंड कंपनी मैच जीतने में कामयाब रही, लेकिन अफगानी टीम ने भी कड़ी चुनौती दी। लेकिन शिवम दुबे ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर मैच टीम इंडिया की झोली में डाल दिया। वहीं, मैच (IND vs AFG) जीत जाने के बाद भारतीय खिलाड़ी काफी खुश नजर आए और उन्होंने जोरों से जीत का जश्न मनाया।

IND vs AFG: जीत के बाद रिंकू-शिवम दुबे को रोहित शर्मा ने दी शाबाशी  

IND vs AFG

मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए टी20 मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ छह विकेट से शानदार जीत हासिल की। भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम के नाम मैच लिख दिया। हालांकि, इसमें अहम योगदान ऑलराउंडर शिवम दुबे का रहा। उन्होंने तूफ़ानी बल्लेबाजी कर टीम को जी की दहलीज के पारी पहुंचाया।

इतना ही नहीं, शिवम दुबे ने विनिंग शॉट खेल मैच का अंत किया। 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर उनके चौक जड़ते ही ड्रेसिंग रूम में भारतीय खेमा झूम उठा। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर आए और उन्होंने शिवम दुबे के साथ रिकू सिंह को जीत की बधाई दी। पहले रोहित शर्मा ने रिंकू सिंह के सिर पर हाथ फेरा और फिर तिलक वर्मा को भी शाबाशी दी। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

मोहम्मद नबी ने भी दी बधाई 

ind vs afg

अफगानिस्तान टीम (IND vs AFGIND vs AFG) भले ही मैच नहीं जीत सकी, लेकिन पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने अपनी तूफ़ानी पारी से दर्शकों को काफी प्रभावित किया। इसके बवाजूद टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि, मैच खत्म हो जाने के बाद मोहम्मद नबी टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह के पास गए और उनको अपने गले से लगा लिया।

इसके अलावा तिलक वर्मा विनिंग फोर जड़ने के बाद रिंकू सिंह को गले मिलते और बधाई देते दिखाई दिए। वहीं, अब टीम इंडिया के सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

team india Rohit Sharma indian cricket team Shivam Dube Rinku Singh