SA vs IND: रोहित ने लगाई शेर सी दहाड़, तो शुभमन ने ड्रेसिंग रूम में कर दी ऐसी हरकत, अफ्रीका में जीत के बाद भारत के जश्न का VIDEO वायरल
SA vs IND: रोहित ने लगाई शेर सी दहाड़, तो शुभमन ने ड्रेसिंग रूम में कर दी ऐसी हरकत, अफ्रीका में जीत के बाद भारत के जश्न का VIDEO वायरल

4 जनवरी को भारत ने दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के खिलाफ इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया केप टाउन में टेस्ट मुकाबला जीत हासिल करने में कामयाब हुई। सेंचुरियन में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम (Team India) ने धमाकेदार वापसी की और 1-1 के साथ सीरीज का समापन किया। यह मैच जीत जाने के बाद भारतीय खिलाड़ी काफी खुश हुए और इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाते नजर आए। वहीं, अब उनके सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Team India ने मनाया ऐतिहासिक जीत का जश्न

team india

दरअसल, 4 जनवरी को केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया (SA vs IND) के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खेला गया। दिन की शुरुआत एडेन मार्कराम की तूफानी बल्लेबाजी से हुई, लेकिन अंत श्रेयस अय्यर के विनिंग शॉट के साथ हुआ। हुआ ये कि मेजबान टीम ने भारत को दूसरी पारी में 79 रन का लक्ष्य दिया।

इसके बाद रोहित शर्मा ने 28 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। हालांकि, इसको पार लगाने का काम श्रेयस अय्यर के चौके ने किया। 12वें की आखिरी गेंद पर चौका जड़ उन्होंने भारत ने नाम ऐतिहासिक जीत लिख दी। टीम इंडिया के मैच पर कब्जा कर लेने के बाद भारतीय खिलाड़ी खुशी से झूमते नजर आए।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

SA vs IND: श्रेयस अय्यर को लगाया गले, तो शेर की तरह दहाड़े शुभमन गिल  

SA vs IND

टीम इंडिया (Team India) के मैच जीत जाने के बाद भारतीय खेमा खुशी से झूमता नज़र आया। श्रेयस अय्यर के विनिंग फोर जड़ने के बाद रोहित शर्मा ने उन्हें गले से लगाया। दूसरी ओर, ड्रेसिंग रूम में मौजूद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल शेर की तरह दहाड़ते हुए दिखाई दिए।

इनके अलावा धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर गए और उन्होंने रोहित शर्मा समेत श्रेयस अय्यर को जीत की बधाई दी। वहीं, अब टीम इंडिया के इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि भारत ने पहले मुकाबले में एक पारी और 32 रन से हार का सामना किया था। हालांकि, टीम ने दूसरा मैच 7 विकेट से जीता और सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म की। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू