टीम इंडिया ने पांच मैच की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में इंग्लैंड को कड़ी शिकस्त दी। पहले मैच में शर्मनाक हार झेलने के बाद भारत ने सीरीज पर शिकंजा कसा और 4-1 से जीत दर्ज की। वहीं, धर्मशाला में श्रृंखला का पांचवां मुकाबला खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी को शानदार जीत हासिल हुई। मैच (IND vs ENG) खत्म हो जाने के बाद बीसीसीआई के सचिव जाय शाह ने रोहित शर्मा को ट्रॉफी सौंपी, जिसके बाद पूरी टीम खुशी से झूमती नजर आई।
IND vs ENG: रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ियों को सौंपी ट्रॉफी
धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने पांच मैच (IND vs ENG) की टेस्ट सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला खेला। भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन मैच अपने नाम किया। इसी के साथ मेजबान टीम ने 4-1 से सीरीज पर कब्जा किया। वहीं, भिड़ंत खत्म हो जाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी देने के लिए बुलाया गया।
बीसीसीआई सचिव जाय शाह ने उन्हें खिताब सौंपा। इसके बाद वह अपनी टीम के पास गए और एमएस धोनी की प्रथा को बढ़ाते हुए सबसे युवा खिलाड़ी को ट्रॉफी थमा दी। दूसरी ओर, पूरा भारतीय खेमा काफी खुश दिखाई दी और उन्होंने एक साथ तस्वीर खिंचवाई। टीम इंडिया के इस सेलिब्रेशन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
इंग्लैंड के खिलाफ चमके भारतीय युवा खिलाड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs ENG) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन इस बीच युवा खिलाड़ियों ने अपनी परफ़ोर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। जहां यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, शुबमन गिल और सरफराज खान ने बल्लेबाजी में जलवा बिखेरा, वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव और आकाश दीप ने कमाल दिखाया। यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी से इंग्लैंड का गेंदबाजी क्रम पस्त कर दिया और 5 मैच की 9 पारियों में उन्होंने 712 रन बनाए। इसी के साथ उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला। बता दें कि पांचवां टेस्ट मैच भारत ने 64 रन और एक पारी से अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां