टीम इंडिया के इन 2 कप्तानों ने एक टेस्ट सीरीज़ में बनाए हैं सबसे ज़्यादा रन, विश्व क्रिकेट में बोलती है तूती

author-image
Rahil Sayed
New Update
Virat Kohli-Team India

भारतीय टीम (Team India) के लिए कई महान बल्लेबाज़ों ने कप्तानी की है, और रनों का अंबार लगाया है. इस लिस्ट में सबसे उपर नाम है विराट कोहली का, जिनको भारतीय टीम का रन मशीन भी कहा जाता है. सुनील गावस्कर, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, सौरव गांगुली आदि ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी करते हुए खूब रन बनाए हैं. लेकिन हम आज बात करने जा रहे हैं दो ऐसे महान भारतीय बल्लेबाज़ों की जिन्होंने कप्तानी करते हुए एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं. एक कप्तान ने यह कारनामा 3 बार किया है तो एक ने 2 बार.

1) विराट कोहली

Virat Kohli

भारतीय टीम (Team India) के टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान विराट कोहली किस शैली के बल्लेबाज़ हैं, इस बात को हर कोई बखूबी जानता है. जब विराट अपने प्राइम टाइम में थे तो बड़े से बड़े गेंदबाज़ की इनके सामने एक नहीं चलती थी. विराट ने दुनिया के कौने-कौने में जाकर टेस्ट क्रिकेट में रनों की झड़ी लगाई है. विराट कोहली ऐसे भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने का कारनामा 3 बार दोहराया है.

सबसे पहले विराट ने 2016-17 भारत (Team India) और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में सबसे ज़्यादा रन बनाए थे. विराट कोहली ने इस टेस्ट सीरीज़ में कुल 8 पारियां खेली थी, जिसमें इन्होंने 109.06 के बेहतरीन औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 655 रन जड़े थे. इस दौरान विराट के बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक भी निकले थे. इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर इस टेस्ट सीरीज़ में 235 रन था.

इसी के साथ विराट कोहली ने फिर साल 2017-18 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में अपना जलवा दिखाया था. श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में विराट ने 152.50 की अविश्वसनीय औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 610 रन ठोके थे. इस दौरान विराट ने 3 शतक और 1 अर्धशतकीय पारी खेली थी. वहीं विराट का सर्वाधिक स्कोर इस सीरीज़ में 243 रन था.

इसके बाद स्टाइलिश बल्लेबाज़ विराट कोहली ने साल 2018 में भी इंग्लैंड के खिलाफ कमाल किया था. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में विराट ने 59.30 की ज़बरदस्त एवरेज से बल्लेबाज़ी करते हुए 593 रन बना डाले थे.

2) सुनील गावस्कर

Sunil Gavaskar

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर के नाम भी कोई कम रिकॉर्ड नहीं है. जो इन्होंने भारतीय टीम (Team India) के लिए किया है, वो बेमिसाल है. सुनील गावस्कर बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में विश्व में तीसरे पायदान पर हैं, लेकिन इसी रिकॉर्ड को अगर भारतीय कप्तानों में देखें, तो गावस्कर टॉप पर हैं. वहीं इनके ठीक पीछे दूसरे पायदान पर इस सूची में विराट कोहली हैं.

आपको बता दें कि सुनील गावस्कर ने 1978-79 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई 6 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में महज़ 9 पारियों में 732 रन जड़े थे. इस सीरीज़ में गावस्कर की एवरेज 91.50 की थी. साथ ही गावसकर ने इस सीरीज़ में 4 शतक और 1 अर्धशतक भी जड़ा था. इसके अलावा 1981-82 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज़ में भी गावस्कर की बल्ले की गूंज चारों ओर थी. उस सीरीज़ में गावस्कर ने 6 मैच में कुल 9 पारियां खेली थी, जिसमें इन्होंने 500 रन बनाए थे.

Virat Kohli team india indian cricket team sunil gavaskar