वर्ल्ड कप 2027 से पहले बदलेगा टीम इंडिया का कप्तान, शुभमन गिल नहीं इस खिलाड़ी को मिलेगी कमान

Published - 29 Oct 2025, 09:29 AM | Updated - 29 Oct 2025, 09:30 AM

Team India

Team India: भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2027 के लिए अभी से कमर कस ली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई एकदिवसीय सीरीज के लिए रोहित शर्मा की बजाय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तान चुना था, लेकिन गिल की कप्तानी में भारत को श्रृंखला 1-2 से गंवानी पड़ी थी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) शुरुआती दो मैचों में कंगारुओं के आस-पास भी नहीं दिखी, जबकि तीसरे वनडे में भी रोहित-विराट की पारियों की बदौलत भारत 9 विकेट से जीतने में सफल रहा था। मगर भविष्य में अगर गिल की कप्तानी में भारत (Team India) का प्रदर्शन इसी तरह रहता है तो फिर उनकी जगह इस खिलाड़ी को कप्तानी मिल सकती है।

शुभमन गिल पर गिर सकती है गाज

युवा कप्तान शुभमन गिल को भारत (Team India) के तीनों प्रारूप का कप्तान देखा जा रहा है और यही कारण है कि उन्हें पहले टेस्ट और फिर वनडे टीम की कप्तानी बीसीसीआई द्वारा सौंप जी गई थी।

हालांकि, टी20 प्रारूप में वह अभी भी उप कप्तान हैं, जबकि अगले साल तक उन्हें इस फॉर्मेट की कप्तानी भी सौंपी जा सकती है, लेकिन अगर गिल का प्रदर्शन आईसीसी वनडे विश्व कप 2027 से पहले कप्तानी में फ्लॉप रहता है तो फिर उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी जा सकती है।

दरअसल, भारतीय टीम (Team India) ने साल 2011 के बाद से एकदिवसीय विश्व कप नहीं जीता है, जबकि साल 2023 में फाइनल में पहुंचकर भी खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था। ऐसे में विश्व की सबसे ताकतवर टीम अब विश्व का खिताब जीतने के लिए हर संभव प्रयास कर सकती है। फिर चाहे उन्हें कप्तान ही क्यों न बदलना पड़े।

ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में जहां शुभमन गिल कप्तान थे तो उप कप्तान के किरदार में धाकड़ मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर नजर आए थे। हालांकि, अय्यर बल्ले से अधिक प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे, लेकिन फील्डिंग के दौरान वह समय-समय पर कप्तान गिल को कप्तानी में मदद करते नजर आए थे।

ऐसे में अगर गिल की कप्तानी में भारत (Team India) वनडे में फ्लॉप रहता है तो फिर बीसीसीआई बड़ा कदम उठाते हुए श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का फुल टाइम कप्तान बना सकती है। दरअसल, बीसीसीआई का अगला लक्ष्य वनडे विश्व कप जीतना है तो इसके लिए वह किसी भी तरह का कदम उठा सकती है।

टीम की कमान किसके हाथ? चयनकर्ताओं ने भारत-अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ के लिए किया नाम का ऐलान

अय्यर ही क्यों बन सकते हैं कप्तान?

आखिर श्रेयस अय्यर आईसीसी वनडे विश्व कप 2027, जो कि साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में खेला जाना है, उसमें टीम इंडिया (Team India) के कप्तान क्यों बन सकते हैं, चलिए आपको बताते हैं। दरअसल, श्रेयस के पास कप्तानी का ढेर सारा अनुभव है। वह आईपीएल में केकेआर, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं।

इस दौरान उन्होंने केकेआर को साल 2024 में खिताब जिताया था तो साल 2025 में पंजाब को एक दशक बाद फाइनल में एंट्री दिलाई थी, जो उनसे पहले कई बड़े-बड़े कप्तान नहीं कर सके थे। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को भी अय्यर फाइनल खिला चुके हैं, लेकिन वह जीतने में विफल रहे।

इसके अलावा अय्यर ने साल 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीता था, जब वह मुंबई की कप्तानी कर रहे थे। इसके अलावा, अय्यर के पास कई प्रारूपों में कप्तानी करने का ढेर सारा अनुभव है, जो कि शायद ही मौजूदा वनडे टीम में किसी और अन्य खिलाड़ी के पास होगा। ऐसे में अय्यर कप्तानी की दौड़ में न सिर्फ सबसे आगे हैं, बल्कि प्रबल दावेदार भी हैं।

2026 टी20 वर्ल्ड कप और ओलंपिक मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई स्पष्ट, सूर्या (कप्तान), अभिषेक, कुलदीप, रिंकू, गिल......

Tagged:

shubman gill team india shreyas iyer world cup 2027
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल।

भारत को यह श्रृंखला 1-2 से गँवानी पड़ी।

धाकड़ मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर।