IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में तीन टेस्ट खेले जा चुके हैं. नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले और दूसरे टेस्ट में जहां भारत ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत हासिल की थी वहीं इंदौर में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने धूल चटा दी थी. इंदौर में मिली हार ने भारत की परेशानी बढ़ा दी है.
इस हार ने WTC Final की उम्मीदों को मुश्किल में डाल दिया है. भारतीय टीम अब अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट को किसी भी तरह से जीतने की हर रणनीति पर काम कर रही है. हालांकि जो खबरे सामने आ रही हैं उसके मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ एकबार फिर प्लेइंग XI के चुनाव में गलती कर सकते हैं.
स्पिन पिच पर स्पिनर को मौका नहीं
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज में तीनों टेस्ट मैच जो खेले गए हैं. उसमें स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है. भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन तथा रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा साबित हुए हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के नाथ लियोन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुन्हमैन ने भारत को परेशान किया है. पहले और दूसरे टेस्ट के प्लेयर ऑफ द मैच जहां जडेजा थे वहीं तीसरे टेस्ट में भारत की लुटिया डूबोने वाले नाथन लायन प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. स्पिनरों को इतनी सफलता मिलने के बावजूद टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बेहतरीन स्पिनर को पिछले तीन टेस्ट मैचों से सिर्फ कुर्सी पर बैठाए और पानी पिलाने के लिए लेकर घूम रही है.
इस गेंदबाज को मौका कब?
भारतीय टीम ने पिछले तीनों टेस्ट मैचों में अश्विन और जडेजा के अलावा तीसरे स्पिनर के रुप में अक्षर पटेल को मौका दिया है. टीम इंडिया पटेल को एक अच्छा बैटिंग विकल्प मानते हुए भी मौका दे रही है और अक्षर ने मुश्किल समय में अच्छी बैटिंग की भी है. लेकिन हम सिर्फ अक्षर की बैटिंग पर जीत के लिए भरोसा नहीं कर सकते.
उसके लिए कप्तान रोहित (Rohit Sharma) समेत ऑर्डर को बल्लेबाजी करनी होगी. अक्षर को विकेट लेना था लेकिन स्पिन ट्रैक के बावजूद अक्षर विकेट लेने में सफल नहीं रहे हैं. बावजूद इसके कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के नाम की चर्चा हमने अभी तक नहीं सुनी. आखिर उन्हें मौका मिलेगा या वे सिर्फ कुर्सी पर बैठने के लिए टीम में हैं.
जीत के लिए कुलदीप को देना होगा मौका
भारतीय टीम को अहमदाबाद टेस्ट (Kuldeep Yadav) में जीत हासिल करनी है तो कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग XI कुलदीप यादव को जगह देनी होगी. ऑस्ट्रेलिया की स्पिन के खिलाफ कमजोरी को कुलदीप (Kuldeep Yadav) और बढ़ा सकते हैं तथा अश्विन और जडेजा के साथ मिलकर टीम इंडिया की गेंदबाजी अटैक को और तगड़ा बना सकते हैं.
कुलदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल अपना आखिरी टेस्ट खेला था जिसमें उन्होंने 5 विकेट लेने का कारनामा किया था और बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. इस प्रदर्शन के बावजूद उन्हें प्लेइंग XI से लगातार बाहर रखा जा रहा है. बता दें कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) 8 टेस्ट मैचों में 34 विकेट ले चुके हैं.