संन्यास की उम्र में भी युवाओं से लोहा ले रहा है ये भारतीय खिलाड़ी, वर्ल्ड क्रिकेट में कोई नहीं आस-पास भी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India: संन्यास की उम्र में भी युवाओं से लोहा ले रहा है ये भारतीय खिलाड़ी, वर्ल्ड क्रिकेट में कोई नहीं आस-पास भी

Team India: भारतीय टीम में एक ऐसा सीनियर खिलाड़ी सामने आया है, जो रिटायरमेंट की कगार पर है। बेशक यह खिलाड़ी रिटायरमेंट के करीब है। लेकिन जिस तरह से वह बल्ले से प्रदर्शन कर रहा है, वह बेहद कमाल का है। वह हर मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते नजर आते हैं। इस सीनियर खिलाड़ी का प्रदर्शन किसी युवा बल्लेबाज से कम नहीं है। बल्कि यूं कहें कि युवाओं से भी बेहतर है, तो यह कहना गलत नहीं होगा। कौन है यह बल्लेबाज, आइए आपको बताते हैं।

Team India के खिलाड़ी ने संन्यास की उम्र में बरपाया कहर

  • शुरू से शुरू करते हैं, मालूम हो कि टीम इंडिया (Team India) सबसे बड़े दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा अपने करियर के आखिरी दौरे पर हैं।
  • दोनों ही टी20 से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन वनडे और टेस्ट में सक्रिय हैं। लेकिन बहुत जल्द ही दोनों इन फॉर्मेट को भी अलविदा कह देंगे।
  • रिटायरमेंट के करीब विराट की बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं आया। उनकी बल्लेबाजी वैसी ही है। लेकिन रोहित शर्मा की बल्लेबाजी में काफी बदलाव आया है।

गजब फॉर्म में है रोहित शर्मा

  • रोहित शर्मा की बल्लेबाजी में बदलाव पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में देखने को मिला है, जो टी20 और टेस्ट मैचों में भी जारी है।
  • मालूम हो कि रोहित ने टीम इंडिया ( Team India) के लिए पिछले साल खेले गए सभी वनडे मैचों में भारत के लिए शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने पहली गेंद से ही बड़े शॉट लगाए।
  • इस वनडे विश्व कप में ही नहीं बल्कि टी20 और टेस्ट मैचों में भी उनका बल्लेबाजी रवैया ऐसा ही रहा।

पिछले एक साल में ऐसा रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन

  • रोहित शर्मा के विश्व कप 2023 में बल्लेबाजी प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 11 मैचों की 11 पारियों में 54.25 की अच्छी औसत से 597 रन बनाए।
  • इस दौरान रोहित ने एक शतक और 3 अर्धशतक लगाए। उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में कुल 460 रन बनाए। वे टी20 विश्व कप 2024 में भारत (Team India) के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।
  • उन्होंने 3 अर्धशतकों की मदद से कुल 257 रन बनाए। ये सभी आंकड़े बताते हैं कि रोहित रिटायरमेंट के करीब आते ही और अधिक विस्फोटक बल्लेबाज बन गए हैं

ये भी पढ़ें : कोच बनते ही दिग्गज ने रोहित-विराट समेत सभी बल्लेबाजों की खोली पोल, बताया क्या है टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी

team india Rohit Sharma