टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले इस सूरमा गेंदबाज की रोहित-गंभीर को खलेगी कमी, बांग्लादेश के खिलाफ जीतना मुश्किल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Team India will miss Jasprit Bumrah in IND vs BAN Test series

IND vs BAN: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज़ में भाग लेने के लिए तैयार है. टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 19 सितंबर से किया जाएगा. हालांकि भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच होने वाले टेस्ट मैच में भारतीय टीम में एक घातक गेंदबाज़ की कमी साफ तौर पर खलेगी. ये गेंदबाज़ भारत की ओर से टेस्ट प्रारूप में हैट्रिक विकेट ले चुका है. ऐसे में रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर इस खिलाड़ी की कमी महसूस कर सकते हैं.

IND vs BAN सीरीज़ में खलेगी इस खिलाड़ी की कमी

  • भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN)के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ में तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कमी साफ तौर पर खल सकती है. बुमराह टेस्ट में भारत की ओर से हैट्रिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी है.
  • उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ये कारनाम किया था. बुमराह से पहले हरभजन सिंह ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिया, जबकि साल 2006 में इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा कारनामा किया था. बहरहाल, बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज़ में बुमराह की कमी खल सकती है.

शानदार रहा है हालिया प्रदर्शन

  • बुमराह ने हाल ही में भारतीय टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने टी-20 विश्व कप में भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाज़ी की, जिसके दम पर भारत ने खिताब भी जीता.
  • बुमराह ने इस प्रतियोगिता में कई ऐसे मैच का पासा पलट दिया, जिसमें भारत जीत से बिल्कुल दूर था. बुमराह ने इस टूर्नामेंट में खेले गए 8 मैच में 15 विकेट हासिल किया था.
  • इस दौरान उन्होंने 4.17 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे. वो टूर्नामेंट के सबसे किफायती गेंदबाज़ भी साबित हुए.

बांग्लादेश सीरीज़ में लेंगे आऱाम

  • ताज़ा रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए आराम दिया जा सकता है. उनके वर्कलोड के लिए ये निर्णय लिया जाएगा.
  • ताकि वो आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने आप को उपलब्ध रख सके. उन्हें हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए नज़रअंदाज़ किया गया था.

ये भी पढ़ें: 10 छक्के-5 चौके, ईशान किशन ने निकाला अपना गुस्सा, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक, थर-थर कांपे गेंदबाज

team india jasprit bumrah IND vs BAN