WTC फाइनल जीतने से पहले ही हार मान चुके हैं रोहित शर्मा, टीम इंडिया को हरवाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के फेवर में कर रहे हैं ये काम

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India Captain Rohit Sharma Accepted Defeat Against Australia in WTC Final 2023

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा देखा जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए। साथ में गेंदबाजी करने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के पांच विकेट चटकाए। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर फैंस काफी निराश महसूस कर रहे हैं. साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल उठा रहे हैं। फैंस का मानना है कि मैच खत्म होने से पहले ही रोहित शर्मा ने हार मान ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने टीम इंडिया (Team India) को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आइए आपको विस्तार से समझाते हैं पूरा मामला

रोहित शर्मा ने डुबोई Team India की नईया, कप्तानी में रहे फ्लॉप

publive-image

टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड की शानदार पारियों ने भारतीय गेंदबाजों को विकेटों के लिए भूखा छोड़ दिया। इस दौरान रोहित शर्मा बल्लेबाज के साथ सही रणनीति नहीं बना सके। इसका खामियाजा पूरी टीम इंडिया (Team India) को भुगतना पड़ा। इस दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी बेहद लचर नजर आई।

रोहित शर्मा का DRS का फैसला कई बार साबित हुआ गलत

इस मैच में रोहित शर्मा ने डीआरएस गंवाया। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा ने 4 बार डीआरएस लिया। इन चारों में से उनका सिर्फ 1 डीआरएस सही गया, जबकि दूसरा डीआरएस का फैसला ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गया।

फील्डिंग में सुस्त दिखे रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 469 रन बनाए। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) की फील्डिंग भी काफी खराब नजर आई। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा भी फील्डिंग में काफी सुस्त नजर आए। मैच को ऐसा मौका कैसे मिला जब रोहित शर्मा ने मिस फील्ड के जरिए कैच छोड़ा।

प्लेइंग 11 से आर अश्विन बाहर कर ऑस्ट्रेलिया को हावी होने का दिया मौका

आर अश्विन को प्लेइंग 11 न चुनकर रोहित शर्मा ने बहुत बड़ी गलती की। इसका खामियाजा भी भारतीय टीम को भुगतना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर ने खूब रन लुटाए। ऐसे समय में अश्विन बहुत अच्छी भूमिका निभा सकते थे। जबकि दूसरी ओर दूसरे दिन के मैच में नाथन लायन ने काफी अच्छा खेल दिखाया।

लगातार दबाव में दिख रही है Team India

ऑस्ट्रेलिया से मिले 469 रनों का पीछा करते हुए उत्तर भारतीय टीम काफी दबाव में दिखी. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के पांच विकेट गिर चुके हैं. भारतीय टीम के पहले चार विकेट केवल 71 रन पर गिरे। ऐसे में निचले क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया है

ये भी पढ़ें: VIDEO: “कुछ तो शर्म करो”, इधर टीम इंडिया का हुआ बुरा हाल, उधर ड्रेसिंग रूम में पार्टी करते दिखे विराट कोहली

team india Rohit Sharma indian cricket team ind vs aus australia cricket team WTC Final