गुवाहाटी टेस्ट के लिए टीम इंडिया के कप्तान का हुआ ऐलान, कोच गंभीर ने अपने लाडले प्लेयर को सौंप दी जिम्मेदारी

Published - 20 Nov 2025, 03:43 PM | Updated - 20 Nov 2025, 03:44 PM

Guwahati Test

Guwahati Test: गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 22 नवंबर से भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच कोलकाता में कांटे की भिड़ंत देखने को मिली थी, जिसमें टेम्बा बावुमा की टीम ने बाजी मारी थी।

लेकिन, इसी मैच में युवा कप्तान शुभमन गिल भी चोटिल हो गए थे और उनका दूसरा टेस्ट (Guwahati Test) खेलने पर संदेह बना हुआ था। मगर अब पुष्टि हो चुकी है कि शुभमन गिल दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं, और अगर नहीं खेलते हैं तो भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा चलिए आपको बताते हैं।

Guwahati Test से बाहर हुए शुभमन गिल

भारतीय कप्तान शुभमन गिल बीते शनिवार को कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। साइमन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलते समय उनकी गर्दन में अचानक से ऐंठन शुरू हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करवाना पड़ा था।

हालांकि, गिल अब गर्दन की चोट से उबर रहे हैं, लेकिन पूरी तरह से ठीक होने के लिए उन्हें थोड़ा बहुत समय लग सकता है और भारतीय प्रबंधन भी गिल की वापसी के लिए किसी भी जल्दबाजी के मूड में नहीं है। हालांकि, बीसीसीआई ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी, जिसमें लिखा था कि गिल के खेलने पर अंतिम फैसला मैच से पूर्व लिया जाएगा।

कोच गंभीर का लाडला बना कप्तान

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 22 नवंबर (Guwahati Test) से शुरू हो रहा है, जिससे कप्तान गिल पहले ही बाहर हो चुके हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे टेस्ट (Guwahati Test) में उप कप्तान ऋषभ पंत कप्तानी करेंगे, क्योंकि कप्तान गिल पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं।

बता दें कि, पहले टेस्ट की पहली पारी में गिल को गर्दन में ऐंठन आने के बाद ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में कप्तानी की थी और प्रोटियाज को 153 के स्कोर पर रोक दिया था, लेकिन भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में केवल 93 रन ही बना सके थे।

हालांकि, पहली पारी से सबक लेकर कप्तान पंत दूसरे मैच (Guwahati Test) में भारत को जीताकर सीरीज एक-एक की बराबरी पर समाप्त करना चाहेंगे, जो कि कप्तान पंत के लिए काफी मुश्किल होने वाला है।

सरफराज खान की चमकी किस्मत, गुवाहाटी टेस्ट के लिए टीम इंडिया में करेंगे एंट्री, इस चोटिल बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस

कौन लेगा कप्तान गिल की जगह?

शुभमन गिल के बाहर होने से ऋषभ पंत का कप्तान बनना तो फिक्स हो गया है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनके स्थान पर कौन बल्लेबाजी करेगा ये स्पष्ट नहीं हुआ है। दरअसल, नंबर चार के स्थान पर देवदत्त पडिक्कल, साईं सुदर्शन और नीतीश कुमार रेड्डी के रूम में तीन दावेदार हैं।

लेकिन जहां तक उम्मीद है कोच गौतम गंभीर रेड्डी के साथ आगे जा सकते हैं, क्योंकि टीम में पहले से रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सुंदर, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत के रूप में पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज शामिल होंगे। ऐसे में कोच गंभीर रेड्डी को गिल की जगह चुन सकते हैं जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं।

गुवाहाटी टेस्ट के लिए भारत के नए कप्तान-उपकप्तान के नाम आए सामने, LSG का खिलाड़ी कप्तान, तो DC का उपकप्तान

Tagged:

shubman gill team india Nitish Kumar Reddy GUWAHATI TEST
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

कप्तान शुभमन गिल के बाहर होने के कारण उप-कप्तान ऋषभ पंत गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट (गुवाहाटी टेस्ट) 22 नवंबर से शुरू हो रहा है।