वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम के कप्तान का ऐलान! रोहित शर्मा पर आया चौंकाने वाला फैसला

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India captain announced for West Indies tour, Verdict came on Rohit Sharma

Rohit Sharma: WTC फाइनल हारने के बाद भारतीय टीम इस साल वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी। WTC फाइनल हारने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। इसके साथ ही रोहित शर्मा (Rohit sharma) को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। WTC फाइनल में हार के बाद से ही लगातार रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तानी से हटाने की बात चल रही है। इसी बीच रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

Rohit Sharma वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान होंगे

publive-image
बताते चले कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया के रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी पर तत्काल कोई खतरा नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा के वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारत की कप्तानी करने की संभावना है। वह टेस्ट कप्तान के रूप में अपने भविष्य पर फैसला करने के लिए बाद में बीसीसीआई के साथ बैठेंगे। यानी बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तानी से हटाने की सभी बातों को खारिज कर दिया है. ,

बीसीसीआई के अधिकारी ने दी जानकारी

publive-image

दरअसल, बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, 'रोहित को कप्तानी से हटाए जाने की बेबुनियाद अफवाहें हैं।' नहीं, यह देखते हुए कि 2025 में डब्ल्यूटीसी के तीसरे संस्करण के अंत तक वह लगभग 38 साल का हो जाएगा। फिलहाल, मेरा मानना है कि शिव सुंदर दास और उनके साथी कोई भी फैसला लेने से पहले दो टेस्ट के बाद रोहित की बल्लेबाजी फॉर्म का आकलन करेंगे।
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, 'वेस्टइंडीज के बाद दिसंबर तक हमारे पास कोई टेस्ट मैच नहीं है, जब टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। इससे चयनकर्ताओं को फैसला लेने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा। जब तक पांचवां चयनकर्ता (नया अध्यक्ष) भी शामिल नहीं हो जाता तब तक कोई फैसला लिया जा सकता है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज Rohit Sharma के लिए काफी अहम होगी

बीसीसीआई अधिकारी की बात को समझा जाए तो साफ है कि अगर रोहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हैं तो उनकी कप्तानी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन अगर रोहित शर्मा का प्रदर्शन खराब रहता है तो बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों और राष्ट्रीय चयन समिति पर कड़ा फैसला लेने का दबाव होगा. ऐसे में रोहित शर्मा के करियर के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम होने वाली है।

ये भी पढ़ें: 8 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वापसी हुई तय

bcci team india Rohit Sharma indian cricket team jay shah IND vs WI