ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान का ऐलान, गंभीर ने अपने सबसे फेवरेट खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी
Published - 26 Oct 2025, 12:59 PM | Updated - 26 Oct 2025, 01:00 PM
Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज खेलना है। इस T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है।
इस सीरीज के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने फेवरेट खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया है। आखिर गंभीर ने किस खिलाड़ी को कप्तान बनाया है चलिए आपको विस्तार से पूरी टीम के बारे में बताते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 29 अक्टूबर से पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जानी है। इस T20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है और टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया भी पहुंच गई है। भारतीय टीम में वनडे टीम में जो भी खिलाड़ी खेल रहे थे उनमें से ज्यादातर खिलाड़ी वापस लौट आएंगे और कुछ खिलाड़ी T20 टीम में भी शामिल है जो वहीं पर रुकेंगे।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम के कप्तान के नाम का भी ऐलान हो गया है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने फेवरेट खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया है चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
यह भी पढ़ें : अभिषेक, गिल, तिलक, बुमराह.... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 के लिए कप्तान सूर्या ने तैयार की भारत की प्लेइंग XI
Gautam Gambhir ने अपने फेवरेट खिलाड़ी को बनाया कप्तान
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला की शुरुआत 29 अक्टूबर से होने जा रही है। पहला T20 मुकाबला कैनबरा के मैदान पर खेला जाना है। इस T20 की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने फेवरेट खिलाड़ी को टीम का कप्तान बना दिया है। उस खिलाड़ी का नाम सूर्यकुमार यादव है। उन्हें भारत की T20 टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। उनकी कप्तानी में भारत ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। हाल ही में एशिया कप भी उनकी कप्तानी में भारत ने जीता था। सूर्यकुमार यादव लगातार बतौर कप्तान काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
बतौर कप्तान कैसा है सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन?
भारत की T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कप्तान इस वजह से भी बनाया है क्योंकि उनका बतौर कप्तान रिकॉर्ड बेहद शानदार है। अब तक उनकी कप्तानी में भारत ने एक भी T20 सीरीज नहीं हारी है। लगभग हर सीरीज में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को जीत मिली है।
सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अब तक 29 T20 मैचों में कप्तानी की है जिनमें 23 में टीम को जीत मिली है तो वही सिर्फ चार मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अब तक हर सीरीज उन्होंने अपनी कप्तानी में जीती है।
यह भी पढ़ें : कैनबरा टी20 के लिए BCCI ने की भारत की 16 सदस्यीय टीम घोषित, 10 कुवांरे तो 6 शादीशुदा खिलाड़ियों को दिया गया मौका