न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान हुए फाइनल, 26 साल का कप्तान तो 33 साल का उपकप्तान

Published - 01 Dec 2025, 02:22 PM | Updated - 01 Dec 2025, 02:24 PM

Team India

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही हैं। सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम (Team India) ने नाम किया और दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हराकर मैच अपने नाम किया। इन दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी।

जनवरी में न्यूजीलैंड भारत दौरे पर आएगी और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चुका है और 26 साल के कप्तान तो 33 साल के खिलाड़ी को उपकप्तानी मिली हैं। आइये जानते हैं किस खिलाड़ी को मिली कप्तानी और उपकप्तानी।

26 वर्षीय खिलाड़ी को मिली कप्तानी

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में 26 वर्षीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को भारतीय टीम (Team India) की कमान सौंपी जा सकती है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दौरान गिल चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वे न केवल बाकी टेस्ट मैचों से बाहर हो गए, बल्कि आगामी वनडे सीरीज में भी नहीं खेल पाए।

फिलहाल वे अपनी चोट से तेजी से उबर रहे हैं और उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बतौर कप्तान वापसी करेंगे। गिल इस समय भारतीय टीम (Team India) के टेस्ट और वनडे कप्तान हैं, और टीम मैनेजमेंट उन्हें भविष्य के लंबे समय तक नेतृत्व करने वाले कप्तान के रूप में देख रहा है।

33 वर्षीय खिलाड़ी को मिली उपकप्तानी

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में 33 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज़ केएल राहुल को भारतीय वनडे टीम (Team India) की उपकप्तानी सौंपी गई है। वे नियमित उपकप्तान श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में यह जिम्मेदारी निभाएँगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे के दौरान अय्यर फील्डिंग करते समय कैच पकड़ते हुए गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। मेडिकल अपडेट के अनुसार वे कुछ महीनों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे, और इसी कारण टीम मैनेजमेंट ने राहुल को उपकप्तानी देने का फैसला किया है।

केएल राहुल इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी संभाल रहे हैं। ऐसे में शुभमन गिल की वापसी और श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति को देखते हुए आगामी न्यूजीलैंड सीरीज में राहुल को उपकप्तान की भूमिका निभाने का अवसर मिल सकता है।

जनवरी 2026 में Team India खेलेगी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज

जनवरी 2026 में भारत अपनी घरेलू जमीन पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी को पहले वनडे से होगी, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड दोपहर 1:30 बजे आमने-सामने होंगे।

तीन मुकाबलों की इस श्रृंखला का दूसरा वनडे 14 जनवरी को निर्धारित है, जबकि तीसरा और अंतिम मैच 18 जनवरी को इसी समय पर खेला जाएगा।

भारत और न्यूजीलैंड का वनडे सीरीज का कार्यक्रम

मैचतारीखस्थानसमय (लोकल)
पहला वनडे11 जनवरी 2026 (रविवार)वडोदरा1:30 PM
दूसरा वनडे14 जनवरी 2026 (बुधवार)राजकोट1:30 PM
तीसरा वनडे18 जनवरी 2026 (रविवार)इंदौर1:30 PM

ये भी पढ़े : अंतिम 2 ODI के लिए भारत की अपडेटेड 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, केएल(कप्तान), जायसवाल, रोहित, कोहली, पंत.....

Tagged:

IND vs NZ team india kl rahul Shubman Gil
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।