एशिया कप 2025 के लिए तय हुए टीम इंडिया के कप्तान-उपकप्तान, कोच गंभीर के खास चेलों को मिली जिम्मेदारी
Published - 16 Jul 2025, 02:48 PM | Updated - 16 Jul 2025, 03:10 PM

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. इस साल सितंबर में एशिया कप 2025 की शुरुआत होनी है जो टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले सभी की निगाहें टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड पर होगी. इस टूर्नामेंट से पहले और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ही सीनियर खिलाड़ी रविंद्र जड़ेजा, विराट कोहली और रोहित शर्मा संन्यास ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.
इन तीनों के रहते हुए और रोहित शर्मा की कप्तानी की कप्तानी में साल 2023 में भारत ने एशिया कप का खिताब जीता था. वहीं अब अपना दबदबा कायम करने के लिए मुख्य हेड कोच कप्तान और उपकप्तान के रूप में इन 2 खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए चुन लिया है.
Asia Cup 2025 का 5 सितंबर से हो सकता है आगाज
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. बस शेड्यूल रिलीज करना बाकी रह गया है. हाईब्रिड को लेकर पाकिस्तान और भारत (India vs Pakistan) के बीच बात जारी है. जिसके बाद फाइनल वेन्यू लॉक कर दिया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एशिया कप 2025 का आगाज 5 सितंबर से हो सकता है और फाइनल मैच 21 सितंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 7 सितंबर को जोरदार भिड़ंत देखने को मिल सकती है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें आमने-सामने होंगी।
गौतम गंभीर इन खिलाड़ियों को सौंप सकते हैं बड़ी जिम्मेदारी
भारत ने साल 2023 में एशिया कप का खिताब राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में जीता था. वहीं अब टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हैं. अब उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि भारत इस साल एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में खेली जानी वाले ट्रॉफी उठाए. लेकिन, उससे पहले बड़ा सवाल यह है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कप्तान और उप-कप्तान की भूमिका कौन निभाएगा?
बता दें कि सूर्युकमार यादव (Suryakumar Yadav) नियमित रूप से भारत के लिए टी20 प्रारूप में कैप्टेंसी कर रहे हैं. उन्हें टी20 विश्व कप 2026 से पहले एशिया कप में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. वहीं उपकप्तान के रूप में शुभमन गिल की एंट्री हो सकती है. उन्हें हाल ही में टेस्ट कप्तानी मिली है. ऐसे में गंभीर उन्हें उपकप्तान के रूप में बड़ा दांव खेल सकते हैं.
मैनचेस्टर टेस्ट से करुण नायर समेत ये 3 खिलाड़ी बाहर, कोच गंभीर अब इन खिलाड़ियों पर जताएंगे भरोसा
अक्षर नहीं बल्कि गिल इस वजह से हैं बड़े दावेदार
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सूर्य कप्तान होंगे. इस बात में कोई संदेह नहीं है. लेकिन, उपकप्तान के रूप में बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेस (Axar Patel) का नाम आगे चल रहा है. लेकिन, कोच गंभीर युवाा शुभमन गिल (Shubman Gill) को चुन सकते हैं.
उनका टूर्नामेंट में खेलना तय है. गिल रोहित की जगह ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं, जबकि अक्षर पटेल की जगह पक्की नहीं है. उन्हें मौका मिलेगा या नहीं, स्क्वाड में चुने जाएंगे या नहीं. इस वजह से शुभमन गिल के उपकप्तान बनने के अधिक चांस लग रहे हैं.
यह भी पढ़े : मैनचेस्टर टेस्ट के लिए 37 शतक लगाने वाले बल्लेबाज की एंट्री, कोच गंभीर इस खिलाड़ी को करेंगे टीम इंडिया से बाहर
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर