New Update
Champions Trophy 2025: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है. हालांकि बीते दिनों श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025)के लिए भारतीय टीम के लिए एक मुसीबत और खड़ी हो सकती है. आगामी मेगा इवेंट जीतने के लिए बोर्ड ने 2 नए सदस्यों को टीम इंडिया में शामिल किया है, जबकि इन सदस्यों को बड़ा टूर्नामेंट खेलने का अनुभव नहीं है.
टीम इंडिया के लिए बनेंगे रोड़ा
- दरअसल भारतीय टीम में टी-20 विश्वकप 2024 के बाद से सपोर्ट स्टाफ में कई बदलाव हुए हैं. पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के अलावा टीम में अन्य सपोर्ट स्टाफ को भी बदला गया है.
- गंभीर के साथ सहायक हेड कोच की भूमिका में रयान टेन डोएशेट और अभिषेक नायर को टीम के साथ जोड़ा गया है. जबकि दोनों खिलाड़ी के पास बड़े इवेंट में भाग लेने का अनुभव नहीं है.
- ऐसे में आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अगर भारतीय टीम एक या दो मैच हार जाती है तो अभिषेक और रयान टेन डोएशेट टीम के हौसले को बढ़ाने में नाकाम साबित हो सकते हैं.
गेंदबाज़ी कोच में भी होगा बड़ा बदलाव
- श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज़ के बाद भारतीय टीम घरेलू सरज़मीं पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ और 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलने के लिए तैयार है.
- सीरीज़ का आयोजन सितंबर- अक्टूबर में होना है. माना जा रहा है कि इस सीरीज़ से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नए गेंदबाज़ी कोच का ऐलान कर सकता है. भारत के अगले गेंदबाज़ी कोच मोर्नी मोर्कल बन सकते हैं. मोर्केल भी गंभीर के साथ काम कर चुके हैं. दोनों ने आईपीएल 2022 में एलएसजी के लिए काम किया था.
ऐसा रहा है दोनों का करियर
- भारत के लिए अभिषेक नायर को काफी कम ही मौके मिले हैं. उन्होंने खेले गए 3 वनडे मैच में केवल 17 रनों को अपने नाम किया है. भारत के लिए आखिरी मुकाबला उन्होंने साल 2009 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला था.
- इसके बाद उन्हें दुबारा भारतीय टीम में मौका नहीं मिल सका. वहीं रयान टेन डोएशेट ने नीदरलैंड के लिए 33 वनडे मैच में 1541 रन बनाने के अलावा 55 विकेट झटके हैं, जबकि 24 टी-20 मैच में उनके नाम 13 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, एक साथ 4 विकेटकीपर को मौका, ऐसी है 15 सदस्यीय टीम