टीम इंडिया ने रद्द की अपनी दिसंबर वाली सीरीज, पाकिस्तान की तरह अब इस देश से भी नहीं खेलना चाहता भारत
Published - 19 Nov 2025, 01:17 PM | Updated - 19 Nov 2025, 01:38 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम (Team India) को दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज खेली थी, लेकिन इस सीरीज को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे- T20 सीरीज को फिलहाल भारतीय टीम (Team India) ने टाल दी है। आखिर इसके पीछे क्या वजह है चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ Team India ने रद्द की सीरीज
भारतीय पुरुष टीम (Team India) इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके बाद दोनों टीमों का वनडे और टी20 सीरीज में आमना-सामना होगा। लेकिन इस दौरान क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाली सीरीज को स्थगित कर दिया है।
दरअसल, दोनों देशों की महिला टीमें वनडे और टी20 श्रृंखला में एक-दूसरे से भिड़ने वाली थी। लेकिन बांग्लादेश और भारत के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के चलते बोर्ड ने इसको रद्द करने का निर्णय लिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें: गुवाहाटी टेस्ट के लिए भारत के नए कप्तान-उपकप्तान के नाम आए सामने, 28 वर्षीय कप्तान, 33 साल का उपकप्तान
राजनीतिक तनाव की वजह से रद्द की गई सीरीज
रिपोर्ट के मुताबिक खबर सामने आई है कि बीसीबी यानी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से एक चिट्ठी साझा की गई है, जिसमें इस सीरीज को टालने की बात को कहा गया है। हालांकि इसके पीछे क्या वजह है इसको लेकर कोई भी आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज को टाला जा रहा है।
बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के चलते लिया गया फैसला
भारत (Team India) और बांग्लादेश की टीम के बीच खेले जाने वाली सीरीज को इस वजह से भी रद्द करने की बात की गई है क्योंकि इस वक्त दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध बेहतर नहीं है, इसी वजह से सीरियस को रीशेड्यूल करने पर विचार किया जा रहा है। बांग्लादेश की अदालत ने मानवता के अपराध के कारण देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को फांसी की सजा भी सुनाई है। इसके बाद इस वक्त बांग्लादेश में तनाव की स्थिति बनी हुई है, इसी वजह से कहीं ना कहीं इस सीरीज को रद्द करने की बात कही गई है।
इससे पहले भारत की पुरुष टीम ने भी बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और T20 सीरीज को रद्द किया था जो कि इस साल अगस्त और सितंबर के बीच खेली जानी थी। भारत ने उस सीरीज को पहले ही स्थगित कर दिया था और अब महिला टीम ने भी इस सीरीज को रद्द कर दिया है।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।