भारतीय टीम का T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतना हुआ तय, पैट कमिंस से जुड़े हैं तार, बन गया ये गजब संयोग

author-image
Alsaba Zaya
New Update
भारतीय टीम का T20 World Cup 2024 जीतना हुआ तय, पैट कमिंस से जुड़े हैं तार, बन गया ये गजब संयोग

टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)सुपर 8 राउंड ग्रुप A में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, और बांग्लादेश ने अपनी जगह पक्की की है. भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराकर अपने कारवां को आगे बढ़ाया, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ डीएलएस मेथड से मुकाबला अपने नाम किया. इस मैच में पैट कमिंस ने कमाल की गेंदबाज़ी की और हैट्रिक विकेट लेकर मैच का पास पलट दिया. इस हैट्रिक के बाद भारतीय टीम का टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)जीतना पक्का माना जा रहा है. आईए जानते हैं कैसे?

पैट कमिंस ने ली हैट्रिक

  • बांग्लादेश के खिलाफ 18वें ओवर में पैट कमिंस गेंदबाज़ी के लिए आए. उन्होंने ओवर की आखिरी दो गेंद पर महमदुल्लाह औऱ मेहदी हसन को आउट किया.
  • इसके अलावा अगले ओवर की पहली ही गेंद पर कमिंस ने तौहिद ह्रिदोय को अपना निशाना बनाते हुए हैट्रिक विकेट ली.
  • वे टी-20 विश्व कप में हैट्रिक विकेट लेने के मामले में दुनिया के 7वें गेंदबाज़ बने, जबकि ऑस्ट्रेलिया के दूसरे. इससे पहले ये कारनामा साल 2007 टी-20 विश्व कप में ब्रेट ली ने किया था.

कमिंस और टीम इंडिया का अनोखा कनेक्शन

  • दरअसल टी-20 विश्व कप 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ही ब्रेट ली ने हैट्रिक विकेट लिया था. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से अपने नाम किया था.
  • भारत ने इस साल टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में अब बांग्लादेश के खिलाफ पैट कमिंस ने हैट्रिक विकेट लिया है.
  • ऐसे में बांग्लादेश की जीत और कमिंस की हैट्रिक पर भारत का टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)जीतने का संयोग बन रहा है.
  • साल 2007 के बाद भारतीय टीम अब तक एक भी मुकाबले अपने नाम नहीं कर पाई है. भारतीय टीम 16 साल के सूखे को खत्म करना चाहती है.

शानदार फॉर्म में टीम इंडिया

  • रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा है. टीम ने अब तक खेले गए 4 मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है.
  • लीग चरण में भारतीय टीम ने पहले साल जीत की हैट्रिक लगाकर अपनी जगह सुपर 8 में सुनिश्चित की, जबकि सुपर 8 में भी भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से करारी मात देकर अपने अभियान को आगे बढ़ाया.
  • रोहित की अगुवाई में इस बार भारतीय टीम से खिताब जीतने की उम्मीद की जा रही है.

ये भी पढ़ें: “जब वो खेल रहा था तो…”, अफगानिस्तान पर जीत की बाद हार्दिक के मुरीद हुए रोहित शर्मा, बुमराह पर भी दिया बड़ा बयान

team india pat cummins brett lee T20 World Cup 2024