Team India: भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं, जहां पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली जानी है. इसके बाद टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ का आयोजन होगा. इंग्लैंड से सीरीज़ खेलने के बाद भारतीय टीम टी-20 विश्व कप 2024 में भाग लेगी. टी-20 विश्व कप 2024 (T 20 World Cup 2024)का आगाज़ अगले साल जून माह में होने की उम्मीद है. हालांकि टीम इंडिया (Team India) अपना सभी मैच वेस्टइंडीज़ में नहीं बल्कि इस देश में खेलती हुई नज़र आ सकती है.
इस देश में खेल सकती है Team India
आईसीसी ने इस बार टी-20 विश्व कप 2024 (T 20 World Cup 2024)का मेज़बानी वेस्टइंडीज़ और यूएसए को बनाया है. दोनों देश मिलकर मेगा इवेंट का आयोजन संभालेंगे. वहीं मीडिया रिपोर्टेस के मुताबकि भारतीय टीम अपने लगभग मैच वेस्टइंडीज़ में नहीं बल्कि यूएसए में खेलेगी. इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 मुकाबला न्यूयॉर्क में होने की उम्मीद जताई गई है और ये मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दिन में खेला जा सकता है.
कौन होगा भारत का कप्तान ?
विश्व कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. वहीं भारत की बात करें तो अभी तक बीसीसीआई ने आने वाले मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त नहीं किया है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा हीं विश्व कप 2024 में भारत की कमान संभालेंगे, क्योंकि उन्होंने विश्व कप 2023 में भारत के लिए शानदार कप्तानी की थी. रोहित के अलावा हार्दिक पंड्या भी कप्तानी की रेस में बने हुए हैं.
टी-20 विश्व कप 2024 के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
स्टैंडबाय- संजू सैमसन, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा।
यह भी पढ़ें: “टेस्ट में देख लेंगे”, भारत की B टीम से घर में सीरीज गंवाने के बाद बौखलाए एडन मारक्रम, सरेआम दी धमकी!
यह भी पढ़ें: द्रविड़ को पसंद नहीं हैं रोहित शर्मा, इस खिलाड़ी को देखना चाहते 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत का कप्तान