IND vs SA 2021-22: न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू टी20 और टेस्ट सीरीज में शानदार जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया अब 26 दिसम्बर से शुरू होने जा रही 3 टेस्ट मैचों के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है. भारतीय टीम को इस दौरे (IND vs SA )पर 3 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मैचो की सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया अभीतक साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हो पायी है. हालाँकि इस बार भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का एक शानदार मौका है.
साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतने का सुनहरा मौका
पिछले 2 सालों में विदेशी पिचों पर भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. टीम इंडिया ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में 2 टेस्ट सीरीज जीती है. वही हाल में हुई इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की.
टीम के इस प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि, टीम इंडिया इसबार साउथ अफ्रीका में सीरीज नहीं जीत पाने के सिलसिले को तोड़ देगी. कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए, दोनों देशों (IND vs SA ) के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने का फैसला किया गया था, जबकि टी20 सीरीज को बाद में कराने का निर्णय लिया गया है.
गेंदबाजों के दम पर रचेगी इतिहास
साउथ अफ्रीका पिच हमेशा से तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही है. ऐसे में (IND vs SA ) सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एंड कंपनी के सामने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के लिए काफी कठिन चुनौती रहेगी. बुमराह के आने के बाद से विदेशी पिचों पर भारतीय टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिला है.
इसके बाद मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के साथ उमेश यादव (Umesh Yadav), मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाज टीम को एक अलग तरह की मजबूती प्रदान करते हैं. साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elagar) ने भी भारतीय गेंदबाजी लाइन-अप को काफी चुनौतीपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा,
इस समय उनकी ताकत उनकी गेंदबाजी है. हम इसके बारे में भी बेहद जागरूक हैं. एक गेंदबाजी इकाई के रूप में उन्हें बहुत सारी सफलताएं मिली हैं. उनके पास बहुत अच्छे गेंदबाज हैं जो आक्रमण का नेतृत्व करते हैं. मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका में होने के नाते उनके गेंदबाज परिस्थितियों का फायदा उठाएंगे.
बल्लेबाजी में भी है काफी गहराई
गेंदबाजी के साथ-साथ टीम इंडिया के बल्लेबाजी में भी काफी ज्यादा गहराई है. विराट कोहली (Virat Kohli) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) साउथ अफ्रीका में काफी शानदार पारियां खेल चुके हैं.
हालाँकि ये दोनों ही बल्लेबाज फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन दोनों के विशाल अनुभव को देखते हुए साउथ अफ्रीकन टीम इन्हें हल्के में लेने की बिलकुल कोशिश नहीं करेगी. भारतीय टीम के इस शानदार लाइनअप को देखते हुए लग रहा है कि, विराट कोहली इसबार IND vs SA सीरीज में वो कारनामा कर के आयेंगे. जो सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ जैसे कप्तान नहीं कर पाए.