चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने हर हाल में पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया! इस बड़ी वजह से झुके जय शाह
By Alsaba Zaya
Published - 11 Jul 2024, 06:11 AM

Table of Contents
Champions Trophy 2025: टी-20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम की निगाहें आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर टिकी हुई है. रोहित शर्मा ही भारतीय टीम की कमान आगामी मेगा इवेंट में संभालेंगे. इस बात का ऐलान खुद जय शाह ने कर दिया है. हालांकि सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी?
क्योंकि भारतीय टीम साल 2008 के बाद से पाकिस्तान नहीं गई है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर अभी भी संशय बना हुआ है. लेकिन एक बड़ी वजह से जय शाह टीम इंडिया को पाकिस्तान रवाना करने के लिए हरी झंडी देखा सकते हैं.
Champions Trophy 2025 खेलने जाएगी भारतीय टीम
- दरअसल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेज़बानी इस बार पाकिस्तान के कंधे पर है. लेकिन भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर संशय बना हुआ है.
- बीसीसीआई भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने के मूड में नज़र नहीं आ रही है, लेकिन एक बड़ी वजह से शाह भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की इजाजत दे सकते हैं.
- दरअसल हाल ही में जय शाह ने रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने फैंस को भरोसा दिलाया है कि भारत विश्व कप 2024 के तरह चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्ज़ा जमाएगा. अपने वादे को पूरा करने के लिए भी शाह टीम इंडिया को पाकिस्तान भेज सकते हैं.
हाइब्रिड मॉडल पर भी संशय
- भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान न जाकर अपने संभी मैच श्रीलंका में खेले थे. टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान के कंधो पर थी.
- लेकिन बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करवाया था.
- लेकिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का समीकरण अलग है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आयोजित करवाने का ज़िम्मा आईसीसी के पास है. ऐसे में जय शाह के लिए मुश्किल होगा कि वो टूर्नामेंट को भारत के लिए हाइब्रिड मॉडल पर शिफ्ट करें. ऐसे में क्रिकेट काउंसिल के सामने झुक सकते हैं. हालांकि इस बारे में अभी कुछ भी कंफर्म कह पाना मुश्किल है.
कुल 8 टीमें बनेंगी हिस्सा
- टी-20 विश्व कप 2024 में वैसे तो कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें बड़ी और छोटी टीमें शामिल थीं. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी,
- जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड के साउथ अफ्रीका का नाम शामिल है. इन दो टीमों को कुल दो ग्रुप में बांटा जाएगा.
Tagged:
team india jay shah Champions trophy 2025 asia cup 2023