भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. रांची में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में अब तक इंग्लैंड का पलड़ा भारी देखने को मिला है. लेकिन, इस बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है, जो टीम इंडिया के इस युवा खिलाड़ी को लेकर है. जिसका करियर अचानक से संकट में आ गया है, जिसकी वजह उनका खराब प्रदर्शन है. माना जा रहा है कि भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट के बाद इस खिलाड़ी को भारतीय टीम से बाहर कर दिया जाएगा. जिसका बड़ा कारण उनका लगातार खराब प्रदर्शन है.
IND vs ENG: टेस्ट सीरीज के बाद ये खिलाड़ी होगा ड्रॉप
दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि रजत पाटीदार हैं, जो जल्द ही टीम इंडिया से रिलीज हो सकते हैं. आपको बता दें कि रजत पाटीदार ने घरेलू क्रिकेट और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में एंट्री की थी. लेकिन डेब्यू मैच के बाद से ही उनका लगातार खराब प्रदर्शन टीम के लिए सिरदर्द बन गया है.
मालूम हो कि उन्हें केएल राहुल की जगह इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) दूसरे मैच में डेब्यू का मौका मिला था. लेकिन, अब तक वो एक भी पारी में खुद को भुना नहीं सके हैं, जो आने वाले मैचों में उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होने वाला है. क्योंकि टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लगातार मौके पाने की तलाश में हैं.
IND vs ENG: रजत पाटीदार का खराब प्रदर्शन
रजत पाटीदार ने अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में क्रमश: 32 और 9 रन बनाए. वहीं, राजकोट में खेले गए आखिरी मैच में उन्होंने पहली पारी में 5 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. वही चौथे मैच की पहली पारी में रजत ने 17 रन बनाए. इन पांच पारियों को देखकर खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस प्रदर्शन के बाद इस बात की पूरी संभावना है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें मैच में टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है.
सभी मौकों को भुनाने में फ्लॉप रहे रजत पाटीदार
केएल राहुल की गैरमौजूदगी में रजत पाटीदार के पास टीम इंडिया में पैर जमाने का सही मौका था. लेकिन वह इस मोके को बुनाने में पूरी तरह से असफल रहे है. इस वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि रजत को इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) पांचवें मैच में टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है. अगर केएल राहुल वापसी करते हैं तो पाटीदार का बाहर बैठना तय है. अगर राहुल की वापसी नहीं होती है तो भी टीम इंडिया के पास देवदत्त पडिकल का विकल्प रहेगा. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ये रजत का टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच हो सकता है.