ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में सैनी की जगह शार्दूल नहीं बल्कि इस युवा को मिल सकता है मौका

Published - 29 Nov 2020, 09:15 AM

खिलाड़ी

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच जारी 3 वनडे मैचो की सीरीज के दौरान भारतीय गेंदबाजों से बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। पहले वनडे मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने बेहद खराब गेंदबाजी की थी उम्मीद थी की दूसरे वनडे में उनसे अच्छी गेंदबाजी देखने को मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दूसरे वनडे मैच के दौरान भी भारतीय गेंदबाज बेहद खराब गेंदबाजी करते नजर आए।

भारतीय गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन जारी

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो पहले वनडे मैच में तेज गेंदबाजों में नवदीप सैनी ने 10 ओवर में 83 रन खर्च किए थे। वहीं बुमराह ने भी 10 ओवर में 73 रन खर्च कर डाले। वहीं दूसरे मैच में गेंदबाजी की बात करें तो इस मैच में भी गेंदबाजों से बेहद खराब गेंदबाजी देखने को मिली, जिसके कारण विरोधी टीम ने बड़ा टारगेट दिया।

दूसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो नवदीप सैनी सबसे अधिक रन खर्च करने वाले खिलाड़ी थे। सैनी ने 7 ओवर में 70 रन खर्च किए और उन्हे कोई विकेट नहीं मिला। मैच में नवदीप सैनी के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद है की जब अगले मैच में टीम इंडिया उतरेगी तो वह गेंदबाजों में बदलाव कर सकते है। अगले मैच में हो सकता है की नवदीप सैनी को टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया जाए।

तीसरे वनडे मैच में बड़ा बदलाव संभव

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम अपने गेंदबाजी विभाग में बदलाव करके मैदान पर उतर सकती है। टीम इंडिया के संभावित बदलाव की बात करें तो टीम नवदीप सैनी को बाहर कर सकती है। क्योंकि उन्होंने जारी सीरीज के दोनों ही मैच में खराब प्रदर्शन किया।

भारतीय क्रिकेट टीम के पास उपलब्ध विकल्पों की बात करें तो वनडे टीम के लिए भारतीय चयनकर्ताओ ने शार्दूल ठाकुर को टीम का हिस्सा है, वहीं टी नटराजन को भी टीम का हिस्सा बनाया गया था। अब सबसे बड़ा सवाल यह है की कौन से खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बनाया जाएगा। अगर आंकड़ों के नजरिए से बात करें तो टीम को युवा क्रिकेटर टी नटराजन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाना चाहिए।

नटराजन के आँकड़े काफी बेहतरीन

आईपीएल में जलवा बिखरने वाले स्टार क्रिकेटर टी नटराजन को अगर वनडे टीम में मौका मिलता है तो वह टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका निभा सकते है। अगर उनके आंकड़ों की बात करें तो शानदार यार्कर गेंदबाजी करने में सक्षम यह गेंदबाज घरेलू क्रिकेट में 15 वनडे मैचों में 16 विकेट झटक चुका है। इस दौरान उनका गेंदबाजी स्ट्राइक रेट 4.30 का रहा