पाकिस्तान की बादशाहत खत्म करने के करीब टीम इंडिया, नंबर-1 बनने के लिए बस होगा होगा ये काम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
team-india-can-become-number-odi-team-in-icc-ranking-if-they-defeat-australia-by-2-1-in-odi-sereis

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले 15 दिन शानदार रहे हैं. टीम इंडिया ने बेहतरीन क्रिकेट का प्रदर्शन करते हुए 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. भारतीय टीम फिलहाल टेस्ट और टी 20 में नंबर वन है जबकि वनडे फॉर्मेट में दूसरे स्थान पर काबिज है. लेकिन टीम इंडिया (Team India) जल्द ही पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए वनडे में भी नंबर वन टीम बन सकती है. उसके लिए टीम इंडिया को बस एक काम करना होगा.

ऑस्ट्रेलिया को ऐसे हराना होगा

Team India Team India

विश्व कप से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. ये सीरीज 22, 24 और 27 सितंबर को खेली जाएगी. अगर इस सीरीज में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा देती है तो वनडे में भी दुनिया की नंबर एक टीम बन जाएगी लेकिन अर भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा फिर भारतीय टीम तीसरे नंबर पर चली जाएगी.

अंक समान फिर रैंक में अंतर क्यों?

IND vs PAK IND vs PAK

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में समान अंक के बावजूद पाकिस्तान पहले जबकि भारत (Team India)  दूसरे स्थान पर काबिज है. इन दोनों ही टीमों के 115 अंक हैं. समान अंक के बावजूद पाकिस्तान नंबर एक स्थान पर इसलिए हैं क्योंकि उसने ये अंक 27 वनडे मैचों में हासिल किए हैं जबकि भारत को 41 वनडे मैचों में ये अंक मिले हैं.

टीम इंडिया के पास सुनहरा मौका

Team India Team India

ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से हराकर  वनडे में नंबर वन बनने का भारत के पास सुनहरा मौका है. अगर टीम इंडिया (Team India)  ऐसा करने में सफल हो जाती है तो विश्व कप में बढ़े आत्मविश्वास के साथ उतरेगी. एशिया कप में जिस तरह का प्रदर्शन भारतीय टीम ने किया है उसे देखते हुए ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि भारत ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में शिकस्त देकर वनडे का सरताज बन जाएगा.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 से पहले कुलदीप यादव को लेकर चिंता में डूबे रोहित शर्मा, दिया ऐसा बयान, नहीं कर पाएंगे आप यकीन

team india ind vs aus Pakistan Cricket Team ICC ODI Ranking