मैनचेस्टर टेस्ट शुरू होने से पहले ही बैकफुट पर टीम इंडिया, बुमराह समेत ये 3 गेंदबाज मुकाबले से बाहर

Published - 20 Jul 2025, 03:19 PM | Updated - 20 Jul 2025, 03:28 PM

Even Before Start Of Manchester Test Team India Is On Back Foot These 3 Bowlers Including Bumrah Are Out Of Match 2

Manchester Test: तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 का चौथा मैच मैनचेस्टर के मैदान पर 23 जुलाई से खेला जाना है। भारतीय टीम और इंग्लैंड दोनों का ही लक्ष्य श्रृंखला को अपने नाम करना है। लेकिन अभी 2-1 से आगे चल रही मेजबान टीम का पलड़ा भारी है। अब सीरीज का बेहद अहम और चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेला जाना है।

इस मैदान (Manchester Test) पर भारतीय टीम के आंकड़े अच्छे नहीं हैं। टीम इंडिया को यहां पर टेस्ट में कभी भी जीत हासिल नहीं हुई है। सीरीज में पीछे होने के बाद ये मैच टीम के लिए जीतना जरुरी है। अब इसके बीच जसप्रीत बुमराह समेत टीम के कुल तीन गेंदबाज मुकाबले से बाहर हो गए हैं। जिसके चलते टीम इंडिया बैकफुट पर आ गई है।

ये भी पढ़ें- मैनचेस्टर टेस्ट से पहले कप्तान शुभमन गिल का यार हुआ इंजर्ड, पूरे दौरे से किया गया बाहर

Manchester Test से पहले बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें!

Even Before Start Of Manchester Test Team India Is On Back Foot These 3 Bowlers Including Bumrah Are Out Of Match

भारतीय टीम के इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले ही भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मैच शुरू होने से पहले शुभमन गिल की सेना बैकफुट पर आ गई है। इसका अहम कारण है कि टीम के तीन गेंदबाज मुकाबले से बाहर हो गए हैं। हम जानते हैं कि भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सीरीज की शुरुआत से पहले ही साफ कर दिया था कि फिटनेस की समस्या की वजह से वो सीरीज के सिर्फ तीन मैचों में ही भाग लेंगे।

वो लीड्स और लॉर्ड्स में दो मैच खेल चुके हैं। अब 23 जुलाई से उनका मैनचेस्टर (Manchester Test) में खेलना मुश्किल है। अब दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में अर्शदीप सिंह के डेब्यू की बात कही जा रही थी। लेकिन अर्शदीप सिंह मैनचेस्टर के प्रैक्टिस सेशन में चोटिल हो गए थे।

अर्शदीप को अपने डेब्यू का इंतजार था, लेकिन अब खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उन्हें चोट की वजह से टांके भी लगे हैं, तो आकाशदीप भी कमर के दर्द से जूझ रहे हैं। जिसके बाद कहा जा रहा है कि ये तीनों ही गेंदबाज मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- लॉर्ड्स में कटी नाक, तो टीम इंडिया मचा हड़कंप, Manchester Test में इन 2 खिलाड़ियों का डेब्यू

Manchester Test से पहले टीम से जुड़ा युवा खिलाड़ी

अर्शदीप सिंह और आकाश दीप की इंजरी की वजह से 24 साल के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी अंशुल कम्बोज को टीम के साथ जोड़ा गया है। इस आईपीएल सीजन को सीएसके का हिस्सा रहे थे। वहीं, खिलाड़ी ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ भी शानदार परफॉर्म किया था। उन्होंने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो मैचों में कुल 5 विकेट लिए थे और एक हाफ सेंचुरी भी बनाई थी। वहीं, खिलाड़ी ने नॉर्थम्प्टन और कैंटरबरी में 4 पारियों में 5 विकेट लिए थे।

Manchester Test में जीत नहीं आसान!

भारतीय टीम को मैनचेस्टर के मैदान पर जीत हासिल करना सीरीज जीत के लिहास से जरुरी है। अब तक टीम इंडिया ने इंग्लैंड के साथ सीरीज में कुल तीन मैच खेले हैं। पहला पर पहले मैच में लीड्स के मैदान पर टीम इंडिया को हार मिली थी। दूसरे मैच में भारतीय टीम को एजबेस्टन में इतिहास को बदल देने वाली जीत मिली थी। इस मैदान पर भारतीय टीम को टेस्ट में कभी जीत नहीं मिली थी।

इसके बाद लॉर्ड्स के मैदान पर भी टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेला जाना है। इस मैदान पर भारतीय टीम को टेस्ट में एक भी जीत हासिल नहीं हुई है। यहां पर भारतीय टीम ने कुल 9 टेस्ट खेले हैं। जिसमें 4 में हार का सामना करना पड़ा है, तो बाकी के 5 मैच ड्रॉ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Manchester Test से पहले बोर्ड का बड़ा ऐलान, 798 विकेट वाले दिग्गज की हुई टीम में वापसी

Tagged:

team india jasprit bumrah Arshdeep Singh Akash Deep England vs India Manchester Test
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर