2 तारीख से भारत की होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, गिल (कप्तान), पंत, केएल, शमी, जडेजा...
Published - 23 Aug 2025, 05:04 PM | Updated - 23 Aug 2025, 05:11 PM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) ने जून-जुलाई में इंग्लैड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. इस सीरीज में भारत और इंग्लैंड के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. यह सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही. वहीं अब भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर सफेद जर्सी में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस बार उसके सामने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम होगी.
इस सीरीज में चोटिल ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है. आइए 2 तारीख से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं.
2 तारीख से Team India वेस्टइडीज से खेलेगी 2 टेस्ट
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को अगले महीने से भारतीय दौरे पर आना है. इस दौरान भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. फ्यूचर टूर प्लान के मुताबित टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेलेगी. जबकि दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से शुरु होगा जो 14 सितंबर से खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली में खेला जाएगा.
शुभमन गिल संभालेंगे कप्तानी का मोर्चा
रोहित शर्मा के टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेने के बाद युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया. गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया. भारत को उनकी कप्तानी में 2 जीत और 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा.
वहीं शुभमन गिल कप्तान बनने के बाद पहली बार होम क्राउड के सामने कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. विदेश में इंग्लैंड को कड़ी चुनौती देने के बाद गिल भारत में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करना चाहेंगे. भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में आखिरी बार कैरैबियन टीम क खिलाफ साल 2023 में 1-0 से जीत दर्ज की थी.
एशिया कप 2025 से पहले बोर्ड ने अचानक तय किया वेस्टइंडीज दौरा, 16 सदस्यीय टीम का भी हुआ अधिकारिक ऐलान
केएल-जडेजा को मौका, पंत-शमी की वापसी
केएल राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने ओपनर के तौर पर 500 से अधिक रन बनाए. वहीं वेस्टइंडीजे के खिलाफ होम सीरीज में चयनकर्ता उन्हें टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं. वहीं रवींद्र जडेजा भी इस सीरीज का अहम हिस्सा होंगे. वह भारतीय कंडीशन में काफी घातक साबित होते हैं. वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी में करामात दिखाने का दमखम रखते हैं.
मोहम्मद शमी चैंपियन ट्रॉफी के बाद पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी कई वीडियो सामने आई है. जिसमें वह गेंदबाजी करते हुए दिखाई पड़ सकते हैं. शमी फरवरी से टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं है. उन्हें आखिरी बार साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था. वहीं अब अक्टूबर से शुरू हो रही में उनकी वापसी हो सकती है. पैर में फ्रैक्चर के बाद ऋषभ पंत भी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करते हुए देखा जा सकता है.
IND vs WI 2025 : टेस्ट सीरीज शेड्यूल
मैच क्रम | तारीख | स्थान (वेन्यू) | समय (भारतीय समयानुसार) |
---|---|---|---|
पहला टेस्ट | 2–6 अक्टूबर 2025 | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | सुबह 9:30 बजे |
दूसरा टेस्ट | 10–14 अक्टूबर 2025 | अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली | सुबह 9:30 बजे |
टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित सक्वाड
टीम इंडिया : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ऋॉषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, रुतुराज गायकवाड़, , अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार
यह भी पढ़े : India vs Pakistan squad analysis: कागजों में कौन-सी टीम ज्यादा मजबूत? जानें दोनों की क्या है खूबियां और खामियां
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर