ODI सीरीज के बीच ही साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, सूर्या(कप्तान), अभिषेक, अक्षर, संजू, बुमराह…
Published - 02 Dec 2025, 04:12 PM | Updated - 02 Dec 2025, 04:17 PM
Table of Contents
Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। श्रृंखला की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी, लेकिन उससे पहले ही टी20 स्क्वाड सामने आ चुका है।
बोर्ड आगामी सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना सकता है तो अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, संजू सैमसन और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को भी स्क्वाड में जगह मिल सकती है। चलिए आपको बताते हैं इस बार किन खिलाड़ियों को मिलेगा वापसी का मौका और किसका कटेगा टीम से पत्ता।
सूर्या कप्तान, उप कप्तान की वापसी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया जा सकता है। सूर्या फिलहाल काफी कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके बल्ले से रनों की वर्षा हो रही है। वहीं, जब से सूर्या को टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंपी गई है, तब से भारत ने एक भी मैच नहीं हारा है।
जबकि उप कप्तान के तौर पर शुभमन गिल का चयन किया जा सकता है जो कि टेस्ट सीरीज के लिए चोटिल हो गए थे। कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान गिल को गर्दन में ऐंठन की समस्या का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने मुंबई में अपना इलाज करवाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं।
अभिषेक, अक्षर, संजू, बुमराह
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि अभिषेक ने हाल ही में बंगाल के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में 148 रन की तूफानी पारी खेली थी और उनके जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए उनका चयन पक्का है।
वहीं, अक्षर पटेल, संजू सैमसन भी टी20 स्क्वाड में शामिल किए जा सकते हैं। जबकि जसप्रीत बुमराह भी टी20 सीरीज से इंटरनेशनल मंच पर वापसी करेंगे। बता दें कि, बुमराह को वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत वनडे सीरीज में आराम दिया गया था।
अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया OUT, ODI सीरीज वाले 10 खिलाड़ियों की छुट्टी
इन खिलाड़ियों की होगी वापसी
9 दिसंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पंड्या इस समय सैयद मुश्ताक अली टी20 प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं और उनका बल्ला इस टूर्नामेंट में गेंदबाजों पर जमकर बरस रहा है। बता दें कि, हार्दिक के हालिया प्रदर्शन और पूरी तरह से फिट होनकर वापसी करना पक्का है।
हार्दिक इससे पहले एशिया कप 2025 में टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, लेकिन फाइनल मैच से पहले वह अचानक चोटिल हो जाते हैं, जिसके कारण उन्हें व्हाइट बॉल सीरीज से दूर रहना पड़ा था। वहीं, हार्दिक की वापसी के बाद नीतीश कुमार रेड्डी की भारतीय टीम (Team India) के स्क्वाड से छुट्टी की जा सकती है।
Team India का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान) अक्षर पटेल , तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल , वाशिंगटन सुंदर, संजू सेमसन (विकेटकीपर) , जितेश शर्मा (विकेटकीपर) , वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या , हर्षित राणा।
अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, ODI सीरीज वाले सिर्फ 5 खिलाड़ी शामिल
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर