14 से शुरू हो रही सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, जायसवाल, सिराज, अभिमन्यु, ध्रुव, जसप्रीत को मिला मौका

Published - 12 Aug 2025, 12:38 PM | Updated - 12 Aug 2025, 12:49 PM

Team India

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला का अंत दो-दो की बराबरी के साथ हुआ। इस दौरे पर न सिर्फ शुभमन गिल एक कप्तान के तौर पर उभरे, बल्कि इंग्लिश परिस्थितियों में उनके चिंताजनक आंकड़ों में भी भारी फेरबदल देखने को मिला। दूसरी बार इंग्लैंड का दौरा कर रहे गिल ने सीरीज में सर्वाधिक रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक निकले, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था।

अब कप्तान के तौर पर शुभमन गिल की अगली चुनौती 14 तारीख से शुरू हो रही है जहां उनकी नजरें टेस्ट सीरीज में कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर शानदार प्रदर्शन करने की होगी। यह सीरीज भारतीय सरजमीं पर खेली जाएगी, जिसमें कप्तान गिल के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं, क्योंकि विदेशी पिचों पर वह खुद को साबित कर चुके हैं, लेकिन भारतीय पिचों पर कप्तान के तौर पर उनकी अग्निपरीक्षा होना अभी बाकी है।

वहीं, इस सीरीज के लिए भारतीय बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान भी कर दिया है, जिसमें यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, अभिमन्यु ईश्वर, ध्रुव जुरेल और जसप्रीत बुमराह समेत कई धुरंधर खिलाड़ियों को मौका दिया।

शुभमन गिल के लिए होगी अग्निपरीक्षा

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल के लिए आगामी टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करना इसलिए भी जरूरी हो जाता है, क्योंकि इससे पहले भारतीय टीम (Team India) ने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें मेजबान को 0-3 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

यह हार इसलिए भी शर्मनाक थी, क्योंकि इससे पहले इतिहास में कभी भारत को भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड के हाथों क्लीन स्वीप का सामना नहीं करना पड़ा था। अब रोहित के संन्यास के बाद कप्तान शुभमन गिल पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज की कप्तानी करते नजर आएंगे। जबकि यह सीरीज किसी फिसड्डी टीम के खिलाफ नहीं बल्कि आईसीसी विश्व चैंपियनशिप 2025 का खिताब जितने वाली साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ खेली जाएगी।

रोहित (कप्तान), बुमराह (उपकप्तान) वरुण,श्रेयस,शमी ... दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

अभिमन्यु को मिल सकता है डेब्यू का मौका

भारतीय टीम (Team India) में लंबे समय से बने रहने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को अभी तक टीम इंडिया में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। अभिमन्यु इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया (Team India) के साथ थे, लेकिन तब वह सिर्फ बेंच पर ही नजर आए थे। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ खेले पांचों टेस्ट में एक बार फिर अभिमन्यु बेंच पर ही नजर आए।

ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अभिमन्यु को टीम प्रबंधन साउथ अफ्रीका के विरुद्ध खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में मौका दे सकते हैं। बता दें कि, वह बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और प्रथम श्रेणी में वह 100 से अधिक मुकाबले खेल चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया (Team India) में पदार्पण का मौका नहीं मिला है।

वहीं, उनको मौका नहीं मिलने पर भारतीय फैंस काफी निराश और हताश भी नजर आए हैं और इसी कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम प्रबंधन को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभिमन्यु को मौका मिलता है या एक बार फिर वह बेंच पर ही बैठे नजर आते हैं।

यहां खेला जाएगा हाई-वोल्टेज मुकाबला

भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर को होगी, जो कि 18 नवंबर तक खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच की मेजबानी कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम करता नजर आएगा। वहीं, दूसरा मैच 22-26 नंवबर के बीच गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत के लिए यह श्रृंखला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि इस सीरीज में क्लीन स्वीप कर वह अंक तालिका में शीर्ष दो में अपनी जगह बना सकती है। फिलहाल टीम इंडिया (Team India) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर मौजूद है। जबकि इससे पहले वाली संस्करण में भारतीय टीम फाइनल के करीब पहुंचकर बाहर हो गई थी, जो गलती वह इस बार बिल्कुल भी दोहराना नहीं चाहेंगे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उप कप्तान), करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

नोट: हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई की टीम केवल संभावित है। बीसीसीआई ने आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान अभी नहीं किया है।

India vs South Africa टेस्ट सीरीज शेड्यूल

मैचतारीखस्थान
पहला टेस्ट14-18 नवंबर 2025
ईडन गार्डन्स, कोलकाता
दूसरा टेस्ट22-26 नवंबर 2025
एसीए स्टेडियम, गुवाहाटी

श्रेयस (कप्तान), यशस्वी, संजू, रियान, रिंकू, ईशान... साउथ अफ्रीका T20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

shubman gill team india bcci india vs south africa
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज

शुभमन गिल

कोलकाता, ईडन गार्डन्स स्टेडियम