साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, सूर्य (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), संजू, जसप्रीत, अर्शदीप..
Published - 09 Sep 2025, 03:13 PM | Updated - 09 Sep 2025, 03:14 PM

Table of Contents
Team India: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया सामने आ चुकी है। हालांकि, इससे पहले भारतीय टीम को एशिया कप 2025 में हिस्सा लेना है, जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया गया है, जबकि शुभमन गिल को उप कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है।
वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी यही दोनों खिलाड़ी कप्तान-उप कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि इस सीरीज में किन-किन खिलाड़ियों पर चयन समिति दांव लगा सकती है।
सूर्या कप्तान, शुभमन उप कप्तान!
टीम इंडिया (Team India) की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में एक बार फिर कप्तान बनाया जा सकता है। सूर्या को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद फुल टाइम कप्तान बनाया गया था, और तब से लेकर अब तक उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने एक भी सीरीज नहीं हारी है।
जबकि पिछले साल साउथ अफ्रीका में खेली गई टी20 सीरीज को भी भारत ने जीता था, जिसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे थे। इसके अलावा शुभमन गिल को टी20 टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है।
शुभमन गिल को एशिया कप 2025 में टीम इंडिया (Team India) का उप कप्तान बनाया गया है, जबकि उन्होंने आखिरी टी20 मैच जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसमें भी वह उप कप्तान थे। ऐसे में गिल एक साल बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में वापसी कर रहे हैं।
संजू-पंत को मिल सकता है मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और टेस्ट टीम के उप कप्तान ऋषभ पंत को टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है। संजू ने हाल ही में सप्ताह हुई केरल क्रिकेट लीग 2025 में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था, जबकि पंत ने भी आईपीएल 2025 के दौरान अपना फॉर्म दिखाया था।
ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों को विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि, को भारत के लिए टी20 मैच खेले हुए एक साल से अधिक का समय बीत गया गया है। उन्होंने जुलाई 2024 को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। हालांकि, अब एक बार फिर उन्हें वापसी का मौका दिया जा सकता है।
बुमराह-अर्शदीप संभालेंगे पेस अटैक
भारतीय टीम घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका को हल्के में लेने की भूल नहीं करेंगे। प्रोटियाज ने हाल ही में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को उनके घरेलू मैदान पर कड़ी चुनौती पेश की है, ऐसे में टीम इंडिया अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतर सकती है।
इस सीरीज में टीम इंडिया की पेस बैट्ररी का नेतृत्व जसप्रीत बुमराह संभालते दिखाई दे सकते हैं। जबकि दूसरे छोर से अर्शदीप सिंह नई गेंद से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं। बता दें कि, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभावित Team India
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप कप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर