ओलंपिक्स 2028 के लिए टीम इंडिया आई सामने, सूर्या नहीं शुभमन गिल की अगुवाई में ये 15 खिलाड़ी भरेंगे लॉस एंजिल्स की उड़ान
Published - 15 Jul 2025, 04:28 PM | Updated - 15 Jul 2025, 04:40 PM

Table of Contents
Olympics 2028 : क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता ने ओलंपिक में भी अपनी जगह बना ली है। दरअसल, अब खेलों के महाकुंभ ओलंपिक में क्रिकेट भी खेला जाएगा। 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हो रही है। यह टूर्नामेंट आखिरी बार साल 1900 में खेला गया था।
इस कड़ी में अब पिछले साल पैरिस में हुए टूर्नामेंट के चार साल बाद होने वाले ओलंपिक का अगला संस्करण अमेरिका की मेजबानी में लॉस एंजिल्स (Olympics 2028) शहर में होना है, इसलिए इसका नाम भी लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 है। ऐसे में चार साल बाद होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम कैसी होगी, आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
सूर्या Olympics 2028 में टीम इंडिया की नहीं करेंगे कप्तानी
ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) यानी लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। ऐसे में अगर कप्तानी की बात करें तो सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट में कप्तानी करते नजर नहीं आएंगे। मालूम हो कि सूर्या फिलहाल टी20 फॉर्मेट में भारत के कप्तान हैं।
लेकिन 2028 तक उनकी उम्र 38 साल हो जाएगी। इस वजह से उनके लिए इस फॉर्मेट में बने रहना मुश्किल है। यानी आसान शब्दों में कहें तो सूर्या 38 साल की उम्र तक संन्यास ले सकते हैं। ऐसे में सूर्या की जगह शुभमन गिल को कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है।
शुभमन गिल को इस वजह से मिल सकती है कप्तानी
शुभमन गिल को 2028 के ओलंपिक (Olympics 2028) में कप्तानी मिलने की वजह यह है कि बीसीसीआई उन्हें भविष्य में सभी फॉर्मेट का कप्तान बनाना चाहता है। मालूम हो कि गिल पहले से ही टेस्ट के कप्तान हैं। वह वनडे में उप-कप्तान हैं। यही वजह है कि उन्हें टी20 की भी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
उन्होंने अब तक इस फॉर्मेट में एक सीरीज में ही कप्तानी की है। साल 2024 में उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ यह भूमिका मिली थी। तब भारतीय टीम ने सीरीज 4-1 से जीती थी। अगर गिल के टी20 प्रदर्शन पर नज़र डालें, तो वह नीचे देखा जा सकता है।
अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर
- शुभमन गिल ने अब तक 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 30.42 की औसत और 139.28 के स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए हैं।
- उनके नाम 1 शतक और 3 अर्धशतक दर्ज हैं।
- टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सर्वोच्च स्कोर 126* है, जो उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बनाया था। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए सर्वोच्च स्कोर में से एक है।
गिल के अलावा किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
शुभमन गिल के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी 2028 ओलंपिक (Olympics 2028) में टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं। आपको बता दें कि हार्दिक और बुमराह 2028 तक 35 साल के हो जाएँगे। अगर दोनों खिलाड़ी फिट रहे, तो निश्चित रूप से दोनों ही इस टूर्नामेंट में खेलते हुए देखे जा सकते हैं।
टूर्नामेंट का कार्यक्रम और स्थल
इसके अलावा, अगर ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) में होने वाले टूर्नामेंट में क्रिकेट से जुड़ी कुछ और बातों की बात करें, तो जैसे यह कब शुरू होगा? इसका कार्यक्रम क्या होगा और मैच किस मैदान पर खेले जाएँगे। तो सभी बातें नीचे देखी जा सकती हैं।
- 128 साल के लंबे इंतज़ार के बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हुई है। यह टी20 प्रारूप में खेला जाएगा और पुरुष और महिला दोनों वर्गों में छह-छह टीमें भाग लेंगी।
- क्रिकेट मैच 12 जुलाई से शुरू होकर 29 जुलाई तक चलेंगे।
- पदक मैच 20 और 29 जुलाई, 2028 को खेले जाएँगे।
- क्रिकेट मैच लॉस एंजिल्स से लगभग 50 किलोमीटर दूर पोमेना शहर के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में आयोजित किए जाएँगे।
Olympics 2028 के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
शुबमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव
ये भी पढिए : लॉर्ड्स टेस्ट के साथ खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर, अब कभी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर