ऑस्ट्रेलिया के साथ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, रोहित-गिल नहीं ऋतुराज की कप्तानी में इन 16 खिलाड़ियों को मौका
Published - 12 Jul 2025, 01:46 PM | Updated - 12 Jul 2025, 02:06 PM

Table of Contents
भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे टीम में ही खेलते नजर आने वाले हैं। लेकिन वनडे से भी उनके हाथ से कप्तानी जा सकती है। भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस साल टीम का शेड्यूल काफी बिजी है। ऑस्ट्रेलिया टीम भी इस साल भारत दौरे पर आने वाली है। जहां पर रोहित शर्मा या शुभमन गिल को नहीं, ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में Team India खेलेगी ऑस्ट्रेलिया सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड दौरे पर है। इस साल के आखिर में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का भी दौरा करना है। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ए की टीम भारत दौरे पर आ रही है।
30 सिंतबर से ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच में तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में हाल ही में टेस्ट कप्तान बने शुभमन गिल या वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा को नहीं ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
प्रभसिमरन सिंह को मिलेगी Team India की सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी

आईपीएल 2025 में अच्छा परफॉर्म करने वाले खिलाड़ियों को इस सीरीज में सेलेक्टर्स मौका दे सकते हैं। इसमें पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह का नाम भी शामिल है। उन्हें सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा मिल सकता है। इसी के साथ ही तिलक वर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी की कमान संभालते नजर आ सकते हैं।
ध्रुव जुरेल को इंडिया ए टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है। ईशान किशन को भी बतौर तीसरे विकेटकीपर के तौर पर स्थान मिल सकता है। सरफराज खान भी इंडिया ए में खेलते दिखाई दे सकते हैं हाल ही में वो भारत के साथ इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड ए के दौरे पर भेजा गया था और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया था।
गेंदबाजी यूनिट की बात करें, तो मानव सुथार, तनुष कोटियान, अश्विनी कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज और खलील अहमद पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
अतित शेठ और अश्विनी कुमार की Team India में चमक सकती है किस्मत
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच होने वाली श्रृंखला में 29 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी अतित शेठ को मौका दिया जा सकता है। वो बड़ोदा टीम की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। फर्स्ट क्लास में उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है। उन्होंने 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 1758 रन बनाए हैं और 134 विकेट भी लिए हैं। इसी के साथ ही उन्होंने फर्स्ट क्लास में तीन सेंचुरी और 12 हाफ सेंचुरी बनाई हैं।
वहीं, 27 साल के गेंदबाज ने हाल ही में आईपीएल में अपने खेल से सभी का ध्यान खींचा है। मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उन्होंंने 7 मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं। उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए सेलेक्टर्स उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलने का चांस दे सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के लिए संभावित इंडिया ए टीम (Team India)-
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (उप कप्तान/ विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अतित शेठ, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियान, अश्विनी कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, सरफराज खान, हर्ष दुबे।
इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए: अनऑफिशियल वनडे सीरीज (2025)
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर