बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ये 15 खिलाड़ी पकड़ेंगे ढाका की फ्लाइट

Published - 02 Jul 2025, 04:19 PM

Team India Came Forward For Bangladesh T20 Series These 15 Players Will Go Under Captaincy Of Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: भारतीय टीम का इस साल का शेड्यूल काफी बिजी है। मौजूदा समय में टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है। तो इसके बाद घर पर वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट खेलना है। वहीं, लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अब टीम इंडिया का बांग्लादेश का दौरा करना है।

ये सीरीज अगस्त के लिए तय है। हालांकि, बांग्लादेश में सीरीज कराने को लेकर अभी विवाद छिड़ा हुआ है। लेकिन कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में 15 खिलाड़ी ढाका के लिए रवाना होंगे।

एशिया कप 2025 के लिए टीम आई सामने, रोहित-कोहली बाहर, तो Suryakumar Yadav की अगुवाई में 15 खिलाड़ियों के नाम लगी मुहर

Suryakumar Yadav की कप्तानी में बांग्लादेश में खेलेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम तीन टेस्ट और तीन ही वनडे मैचों के लिए बांग्लादेश जाना है। 17 अगस्त से वनडे और 26 अगस्त से टी-20 सीरीज की शुरुआत होनी है। वर्तमान में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी-20 टीम के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम बांग्लादेश टी-20 सीरीज खेलेगी, ऐसा कहा जा सकता है। इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

बांग्लादेश सीरीज में जसप्रीत बुमराह को मिलेगा आराम?

भारतीय टीम के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बांग्लादेश सीरीज में आराम दिए जाने की पूरी उम्मीद है। इसी के साथ ही लंबे समय तक टेस्ट खेलने के बाद टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है। भारतीय टीम को इसके बाद एशिया कप 2025 और फिर इसके बाद साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खेलनी है। इसलिए इन तीन खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।

श्रेयस अय्यर बन सकते हैं उप-कप्तान

बांग्लादेश के खिलाफ लिमिटेड ओवर फॉर्मेंट में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टी-20 टीम खेलने उतरेगी, तो श्रेयस अय्यर को टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है। टी-20 के साथ ही इंडियन टीम को वनडे सीरीज भी खेलनी है। हाल ही में कई रिपोर्ट्स सामने आईं थी, जिसमें दावा किया गया था कि श्रेयस अय्यर को वनडे टीम की जिम्मेदारी दी जा सकती है। अब बांग्लादेश सीरीज में श्रेयस को उप-कप्तान बनाया जा सकता है।

टीम इंडिया के लिए कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे वरुण चक्रवर्ती, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

क्या कहते हैं दोनों टीमों के हार-जीत के आंकड़ें

भारतीय टीम और बांग्लादेश टीम के बीच में अब तक कुल 17 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया का दबदबा पूरी तरह से देखने को मिला है। इंडियन टीम ने 16 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, बांग्लादेश को सिर्फ एक जीत ही नसीब हुई है। अगर भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरा करती है, तो वनडे टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बांग्लादेश जाने को लेकर फैंस के जहन में सवाल है। हालांकि, अभी इस सीरीज के वेन्यू को लेकर बातचीत जारी है। लेकिन ये लगभग तय है कि टीम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में बांग्लादेश का दौरा करेगी।

टीम इंडिया जाएगी बांग्लादेश?

भारतीय टीम को अगस्त में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के लिए बांग्लादेश जाना है। लेकिन मौजूदा समय में दोनों देशों के आपसी मतभेद की वजह से सीरीज के वेन्यू को लेकर संदेह बरकरार है। लेकिन इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने मीडिया को बताया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस दौरे को लेकर अपनी सरकार से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहा है। अमीनुल इस्लाम ने कहा कि

“हमारी BCCI के साथ अच्छी बातचीत चल रही है। जरूरी नहीं कि यह सीरीज अगस्त-सितंबर में ही हो, अगर सरकार द्वारा अभी मंजूरी नहीं मिलती तो हम भविष्य में किसी और वक्त पर इस सीरीज का आयोजन करेंगे।”

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए स्क्वाड-

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) (कप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मंयक यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

भारत बनाम बांग्लादेश T20 सीरीज 2024: पूरा शेड्यूल

मैच

तारीख

स्थान

पहला T20

26 अगस्त

चट्टोग्राम

दूसरा T20

29 अगस्त

मीरपुर

तीसरा T20

31 अगस्त

मीरपुर

डिसक्लेमर- ये टीम एक्सपर्ट्स की मदद और खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के हिसाब से बनाई गई है। इसमें तब्दीली पूरी तरह से संभव है।

इंग्लैंड दौरे पर जाने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की जिद्द से निरंतर मिल रहा टीम इंडिया में मौका

Tagged:

team india Suryakumar Yadav IND vs BAN
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर