ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, एशिया कप खेलने वाले 15 खिलाड़ियों में से 5 खिलाड़ी बाहर

Published - 28 Aug 2025, 10:35 AM | Updated - 28 Aug 2025, 10:36 AM

Team India Came Forward For Australia T20 Series Out Of 15 Players Who Played Asia Cup 2025 5 Players Are Out

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में एशिया कप की तैयारियों में व्यस्त है। 9 सितंबर से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली है, जोकि आईसीसी टी-20 विश्वकप 2026 की तैयारियों के लिए अहम बताया जा रहा है।

एशिया कप (Asia Cup 2025) के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरे में टीम इंडिया 5 टी-20 मैच भी खेलेगी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 श्रृंखला में एशिया कप में खेलने वाले 15 खिलाड़ियों में 5 को बाहर किया जा सकता है। कौन हैं ये 5 खिलाड़ी? कैसी हो सकती है टीम इंडिया की स्क्वाड? जानिए...

Asia Cup 2025 खेलकर संन्यास का ऐलान कर सकता हैं ये भारतीय खिलाड़ी, साथी खिलाड़ी देंगे खास विदाई

Asia Cup 2025 में खेलने वाले 5 खिलाड़ी AUS सीरीज से बाहर?

एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी-20 में एशिया कप में भाग लेने वाले 5 खिलाड़ी अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल और जितेश शर्मा को टीम से बाहर किया जा सकता है।

ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल और जितेश शर्मा को टीम इंडिया के आगामी टेस्ट सीरीज में मौका दिए जाने को लेकर खबरें आ रही है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया सीरीज में इन्हें आराम दिया जा सकता है। वहीं, बुमराह को भी आगामी टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता है, जिसके चलते उन्हें भी टी-20 से बाहर किया जा सकता है। शुभमन गिल लगातार मैदान पर खेल रहे हैं, वो आईपीएल, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद एशिया कप का भी हिस्सा हैं। जिसके चलते उन्हें भी बाहर किया जा सकता है।

श्रेयस अय्यर को मिल सकती है टीम इंडिया की उप-कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर शुभमन गिल टीम से बाहर होते हैं, तो मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम की उप-कप्तानी सौंपी जा सकती है। श्रेयस मौजूदा समय में फॉर्म में है। वो टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते हैं। वहीं, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की भी टीम में वापसी हो सकती है। ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रृणाल पांड्या के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो भी टीम में अपना स्थान बना सकते हैं।

रवि बिश्नोई को भी टीम में मौका दिया जा सकता है। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को सलामी बल्लेबाजी का मौका मिलेगा। केएल राहुल को मीडिल ऑर्डर में मौका मिल सकता है। वो सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। वहीं, ध्रुव जुरेल को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर श्रृंखला में स्थान मिल सकता है। जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी में अर्शदीप सिंह पर टीम की काफी जिम्मेदारी होगी। सिराज और अर्शदीप कंगारुओं के खिलाफ तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी की संभालते दिखाई देंगे।

कब और कहां खेले जाएंगे टी-20 मुकाबले

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में 5 मैचों की टी-20 की शुरुआत 29 अक्टूबर से होने वाली है। श्रृंखला का पहला मैच कैनबरा में 29 अक्टूबर, दूसरा मैच मेलबर्न में 31 अक्टूबर, तीसरा मैच होबार्ट में 2 नवंबर, चौथा मैच गोल्ड कोस्ट में 6 नवंबर और सीरीज का आखिरी यानी कि पांचवां मैच ब्रिस्बेन में 8 नवंबर को खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित भारतीय स्क्वाड-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजूू सैमसन, अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, क्रृणाल पांड्या, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई कुलदीप यादव, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

Asia Cup 2025 की स्क्वॉड-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

डिसक्लेमर- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए इन पांचों खिलाड़ियों को बाहर करने की बात एक संभावना है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये टीम संभावित है। इसका ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है।

ये सूर्या का बेस्ट फ्रेंड होने का इस खिलाड़ी को मिला फायदा, अय्यर को छोड़ इसे मिला Asia Cup 2025 का टिकट

Tagged:

shubman gill jasprit bumrah ind vs aus axar patel jitesh sharma Varun Chakraborty Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। इसका फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत है। टीम इंडिया ने कुल 8 बार ये खिताब अपने नाम किया है।

एशिया कप पिछली बार साल 2023 में आयोजित हुआ था। तब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था।