ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, रोहित-कोहली-बुमराह के बिना ये 15 खिलाड़ी पकड़ेंगे सिडनी की फ्लाइट

Published - 05 Aug 2025, 02:49 PM | Updated - 05 Aug 2025, 11:35 PM

Australia ODI Series

Australia ODI Series: भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया है। सीरीज का पांचवां और निर्णायक मुकाबला द ओवल के मैदान पर खेला गया था, जिसमें गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी की बदौलत यह मैच 6 रन से जीत लिया है।

अब इस श्रृंखला की समाप्ति के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज (Australia ODI Series) के लिए टीम इंडिया सामने आ चुकी है। भारतीय टीम इस बार बिना रोहित-विराट और बुमराह के बगैर सिडनी की फ्लाइट पड़ने की तैयारी कर रही है। चलिए आपको बताते हैं किन 15 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज के लिए रवाना किया जा सकता है।

रोहित-विराट और बुमराह को मिल सकता है आराम

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia ODI Series) के बीच खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकते हैं। दरअसल, बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है, जबकि रोहित और विराट कोहली को टीम से बाहर किया जा सकता है।

रोहित ने इंग्लैंड दौरे से पहल टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद शुभमन को कप्तान बनाया गया और गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लिश परिस्थितियों में धमाकेदार प्रदर्शन किया। अब ऐसे में गिल को ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia ODI Series) पर भी टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

वहीं, विराट कोहली काफी लंबे समय से व्हाइट बॉल क्रिकेट में फॉर्म की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में विराट की जगह बाएं हाथ के युवा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज साईं सुदर्शन को 15 सदस्यीय दल में मौका दे सकते हैं।

प्रसिद्ध-सिराज की वापसी!

शुभमन गिल एंड कंपनी को इंग्लैंड में पांचवा टेस्ट जिताने में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का काफी अहम योगदान रहा था। एक समय मुकाबले में पिछड़ चुकी टीम इंडिया को सिराज और कृष्णा ने अपनी घातक गेंदबाजी से न सिर्फ वापसी करवाई बल्कि सीरीज बराबर करने में अहम किरदार भी निभाया।

खिलाड़ियों के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (Australia ODI Series) में मौका मिल सकता है। दरअसल, लंबे कद के प्रसिद्ध कृष्णा को ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अतिरिक्त उछाल मिल सकता है, जबकि बुमराह की गैर मौजूदगी में सिराज टीम को फ्रंट से लीड करते नजर आ सकते हैं।

कब होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला (Australia ODI Series) की शुरुआत 19 अक्टूबर को ऑप्टस स्टेडियम में हाई वोल्टेज मुकाबले से होगी। बता दें कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को इसी मैदान पर 336 रन के बड़े अंतर से हराया था और ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

अब यंग टीम इंडिया गिल की कप्तानी में वही इतिहास वापस दोहराना चाहेगी। सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा, जबकि वनडे सीरीज का आखिरी और रोमांचक मैच 25 अक्टूबर को सिडनी (Australia ODI Series) में होगा।

Australia ODI Series के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 2025 का शेड्यूल

मैचतारीखस्थानसमय (IST)
पहला वनडे19 अक्टूबर, 2025ऑप्टस स्टेडियम, पर्थसुबह 9:00 बजे
दूसरा वनडे23 अक्टूबर, 2025एडिलेड ओवल, एडिलेडसुबह 9:00 बजे
तीसरा वनडे25 अक्टूबर, 2025सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनीसुबह 9:00 बजे

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी. दिलीप नहीं, केरल के ये दिग्गज होंगे टीम इंडिया के नए फील्डिंग कोच

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर