एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने, इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों को कोच गंभीर चाहकर भी नहीं दे पाएंगे मौका

Published - 02 Aug 2025, 03:22 PM | Updated - 02 Aug 2025, 03:24 PM

Asia Cup 2025 के लिए Team India आई सामने, इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों को कोच गंभीर चाहकर भी नहीं दे पाएंगे मौका

Asia Cup 2025 : टीम इंडिया (Team India) एशिया कप की गत चैंपियन हैं. भारत ने साल 2023 के एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को हराकर आठवीं बार खिताब अपने नाम किया था. उस समय टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ थे. उन्होंने 3 ऐसे धुरंधर खिलाड़ियों को मौका दिया जिन्होंने भारत का टाइटल जीताने में अहम भूमिका निभाई.

वहीं अब टीम इंडिया (Team India) के मुख्य कोच गौतम गंभीर है. ऐसे में उन 3 खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है जिन्होंने साल 2023 में भारत को एशिया कप का टाइटल जीतने में अहम भूमिरा निभाई थी. गंभीर चाहर भी उन तीनों प्लेयर्स को मौका नहीं दे सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है वह 3 खिलाड़ी ?

Asia Cup 2025 में ये 3 खिलाड़ी नहीं होंगे Team India का हिस्सा

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का बिगुल बज चुका है. एसीसी (ACC) ने टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया है. 9 सितबंर को पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा. जबकि टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सिंबर को यूएई के साथ खेलेगी. उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकता है.

लेकिन, इस बार भारतीय क्रिकेट टीम के 3 बड़े सितारे भारतीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे. हम बात कर रहे हैं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा की. वहीं स्टार ऑल रवींद्र जडेजा एशिया कप 2025 का हिस्सा नहीं होंगे. ये तीनों खिलाड़ी पिछले साल टी20 प्रारूप को अलविदा कह चुके हैं.

रोहित की कप्तानी में जीता था एशिया कप का खिताब

एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था. भारत ने इस खिताबी मुकाबले में श्रीलंका को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था. उस समय रोहित शर्मा टीम इंडिया (Team India) के कप्तान थे.

लेकिन, उन्होंने साल 2024 में टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद इस प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया. वहीं अब वह 9 सितंबर से शुरु हो रहे एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.

इंग्लैंड दौरे के बीच टीम का ऐलान, स्टैंड बाय खिलाड़ियों में शामिल हुआ वैभव सूर्यवंशी का नाम

विराट कोहली और जडेजा को मिस करेंगे फैंस

टीम इंडिया (Team India) से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी टी20 प्रारूप को अलविदा कर चुके हैं. उन्होंने साल 2024 में टी20 संन्यास का ऐलान कर दिया. साल 2023 के एशिया कप में किंग कोहली का जलवा देखने को मिला था. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की.

इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 122 रन की शतकीय पारी खेली थी, लेकिन, फैंस अब उन्हें इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए नहीं देख पाएंगे. वहीं फैंस बाएं हाथ के स्पिनर ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा को भी मिस करेंगे. उन्होंने टी20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप को अलविदा कहा दिया था.

एशिया कप 2025 का कार्यक्रम(Asia Cup 2025 Schedule,)

क्रमांकतारीखमैचवेन्यूटाइम
19 सितंबर, 2025अफगानिस्तान बनाम हांगकांग (ग्रुप बी)07:30 PM
210 सितंबर, 2025भारत बनाम यूएई (ग्रुप ए)07:30 PM
311 सितंबर, 2025बांग्लादेश बनाम हांगकांग (ग्रुप बी)07:30 PM
412 सितंबर, 2025पाकिस्तान बनाम ओमान (ग्रुप ए)07:30 PM
513 सितंबर, 2025बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (ग्रुप बी)07:30 PM
614 सितंबर, 2025भारत बनाम पाकिस्तान (ग्रुप ए)07:30 PM
715 सितंबर, 2025श्रीलंका बनाम हांगकांग (ग्रुप बी)07:30 PM
815 सितंबर, 2025ओमान बनाम यूएई (ग्रुप ए)07:30 PM
916 सितंबर, 2025बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (ग्रुप बी)07:30 PM
1017 सितंबर, 2025पाकिस्तान बनाम यूएई (ग्रुप ए)

यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 से सूर्यकुमार यादव बाहर, कोच गंभीर शुभमन के बजाए इस दिग्गज को सौपेंगे टीम इंडिया की कमान

Tagged:

Virat Kohli team india Gautam Gambhir Rohit Sharma Asia Cup 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर