कंगारुओं के खिलाफ 3 ODI मैचों के लिए सामने आई टीम इंडिया, स्लेजिंग में माहीर इन 4 खिलाड़ियों का भी नाम शामिल
Published - 26 Aug 2025, 04:31 PM | Updated - 26 Aug 2025, 04:46 PM

Table of Contents
Team India: एक समय था जब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के मास्टर ऑफ स्लेजिंग टीम का जाता था। पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, डेविड वॉर्नर, मिशेल जॉनसन, एडम गिलक्रिस्ट जैसे विश्व स्तरीय कंगारू खिलाड़ी एक झुंड बनाकर बल्लेबाज पर स्लेजिंग के जरिए जल्दी आउट होने का दबाव बनाया करते थे, और इसके चलते कई बल्लेबाज अपना विकेट भी गंवा दिया करते थे।
हालांकि, भारतीय टीम में विराट कोहली के आने के बाद, और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने भी विपक्षी टीमों को उनकी भाषा में जवाब देना सीख लिया था, जबकि कोहली के कप्तान बनने के बाद उनसे ऑस्ट्रेलिया जैसे टीमें भी डरा करती थीं।
हालांकि, अब कोहली टेस्ट और टी20 से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन वनडे में वह अभी भी खेलते नजर आते हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया (Team India) सामने आ चुकी है। इस बार सेलेक्टर्स चार ऐसे प्लेयर्स को मौका दे सकते हैं जो स्लेजिंग करने में माहिर हैं।
इन 4 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए Team India में मिल सकती है जगह
विराट कोहली
भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भले ही टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन वह एकदिवसीय प्रारूप में अभी भी खेलते नजर आएंगे। कोहली को चयनकर्ताओं द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में चुना जा सकता है।
बता दे कि, कोहली भारत (Team India) के सबसे बड़े स्लेजिंग मास्टर माने जाते हैं, जिनके सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें भी स्लेजिंग करने से बचा कर सकती है। कोहली को साल 2014 की टेस्ट सीरीज में एक बार कंगारू टीम ने स्लेज करने की कोशिश की थी, और तब किंग कोहली ने अपने मुंह और बल्ले दोनों से कंगारूओं को मुंहतोड़ जवाब दिया था। इसके बाद से अब तक कोहली से कोई भी ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी भिड़ने से बचता नजर आता है।
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। उस सीरीज में बुमराह ने 30 से ज्यादा कंगारू बल्लेबाजों का शिकार किया था, लेकिन इसी सीरीज के चौथे मुकाबले में बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच जमकर बहस देखने को मिली थी।
कोंस्टास लगातार बुमराह पर शब्दों के बाण छोड़ रहे थे, जिसका जवाब बुमराह अपनी गेंद और शब्दों दोनों से दे रहे थे। अब अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह को स्क्वाड में शामिल किया जाता है, तो एक बार फिर दोनों टीमों के बीच शब्दों की अदला बदली देखने को मिल सकती है।
एशिया कप खेलकर संन्यास का ऐलान कर सकता हैं ये भारतीय खिलाड़ी, साथी खिलाड़ी देंगे खास विदाई
मोहम्मद सिराज
भारतीय टीम (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज और जसप्रीत बुमराह के जोड़ीदार मोहम्मद सिराज काफी लंबे समय से भारतीय वनडे टीम (Team India) से बाहर चल रहे हैं। सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी स्क्वाड में नहीं चुना गया था, लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए सिराज को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
सिराज और ऑस्ट्रेलिया की स्लेजिंग लव स्टोरी काफी पुरानी मानी जाती है, जब एक बार ऑस्ट्रेलियन फैंस ने उनपर नस्लभेदी टिप्पणी करने की कोशिश की थी। यह वाक्या साल 2022 में घटा था, और इसके बाद से ही सिराज कभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम या उनके फैंस को मुंह से जवाब देने से नहीं चुकते हैं।
अगर सिराज को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना जाता है, यो यह जंग बेहद दिलचस्प हो सकती है, क्योंकि जहां एक छोर से कोहली शब्दों की बोछार कर रहे होंगे, तो दूसरी तरफ से मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों पर दोहरा हमला करते नजर आ सकते हैं।
हर्षित राणा को मिल सकता है Team India में मौका
भारतीय टीम (Team India) के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा काफी कम समय में व्हाइट बॉल टीम में अपनी जगह को लगभग पक्का कर चुके हैं। हर्षित गंभीर के फेवरेट खिलाड़ी माने जाते हैं, जिसका मुख्य कारण हर्षित का एग्रेसिव खिलाड़ी माना जाता है। वह, क्रिकेट के मैदान पर अपनी घातक गेंद और मुंह से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को जवाब देना का मौका बिल्कुल भी नहीं चूकते हैं।
जबकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान भी हर्षिक कई मौकों पर ऑस्ट्रेलिया प्लेयर्स के साथ तू-तू, मैं-मैं करते नजर आए थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि हर्षित को अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुना जाता है, तो फिर स्लेजिंग करते नजर आते हैं, या फिर इसकी जिम्मेदारी वह अपने सीनियर खिलाड़ियों पर छोड़ देंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का वनडे स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर