नवंबर में न्यूजीलैंड के साथ 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया आई सामने, गिल(कप्तान), पंत(उपकप्तान), अर्शदीप, शमी, बुमराह......

Published - 14 Oct 2025, 03:57 PM

Team India

Team India: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दर्ज कर ली है। अब भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने जाना है।

वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) को T20 सीरीज खेलकर वापस घर जाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी लेकिन इसी बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है चलिए आपको उन सभी खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ कब खेलनी है Team India को टेस्ट सीरीज?

भारतीय टीम (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2026 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। हालांकि इस दौरे पर भारत वनडे और T20 श्रृंखला भी खेलेगा लेकिन हर किसी की निगाहें टेस्ट सीरीज पर है। क्योंकि लंबे अरसे के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा टेस्ट खेलने के लिए करेगा।

भारतीय टीम (Team India) को अक्टूबर-नवंबर 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के तहत दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं, जिसके लिए भारत की टीम सामने आ गई है।

शुभ्मन गिल होंगे टीम के कप्तान!

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की कमान शुभमन गिल के हाथों में रहेगी। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट फॉर्मेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और मुकाबले जीत रही है।

हाल ही में खेली गई वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी भारत ने 2-0 से वेस्टइंडीज को हराते हुए क्लीन स्वीप किया है। तो वहीं इससे पहले इंग्लैंड में 5 टेस्ट गिल की कप्तानी में भारत ने खेले थे और दो टेस्ट में जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई DONE, 6 सालों में सिर्फ 8 शतक लगाने वाले बल्लेबाज को BCCI ने बनाया कप्तान

ऋषभ पंत होंगे टीम के उप- कप्तान!

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो ऋषभ पंत भारत की टेस्ट टीम के उप कप्तान होंगे। पंत को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की सीरीज में उप कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई थी और उन्होंने अच्छी तरह से से निभाया भी था।

इन खिलाड़ियों को मिलेगी टीम में जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो टीम में केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल,रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, देवदत्त पाडिक्ल, अर्शदीप सिंह,मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर। यह वह खिलाड़ी है जिन्हें भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिल सकती है।

हालांकि इस टीम में प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी खेलते नजर आ सकते हैं। क्योंकि न्यूजीलैंड में एक सीम ऑलराउंडर की जरूरत होगी और नीतीश कुमार रेड्डी उस कमी को पूरा कर सकते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभ्मन गिल (कप्तान) रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, देवदत्त पाडिक्ल, अर्शदीप सिंह,मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई DONE, 6 सालों में सिर्फ 8 शतक लगाने वाले बल्लेबाज को BCCI ने बनाया कप्तान

Tagged:

shubman gill IND vs NZ kl rahul jasprit bumrah cricket news

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल होंगे।