ENG vs IND: विराट-रहाणे के फ्लॉप और बुमराह की हिट बैटिंग के बाद ट्रोलर्स ने लिए बल्लेबाजों के मजे

author-image
Sonam Gupta
New Update
jasprit bumrah

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अब तक Team India मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। लेकिन इस बीच भारत के दिग्गज बल्लेबाजों का प्रदर्शन पहली पारी में बहुत ही निराशाजनक रहा। विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे व चेतेश्वर पुजारा सस्ते में आउट हो गए तो वहीं भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने उनसे ज्यादा रन बनाए, जिसमें बुमराह की बैटिंग देखकर सभी को मजा आ गया। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर बल्लेबाजों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

पुछल्ले बल्लेबाजों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

Team India

नॉटिंघम टेस्ट मैच के दिग्गज बल्लेबाजों ने बहत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया। जहां, भारत ने 97 रनों पर अपना पहला विकेट गंवाया, तो वहीं फिर 112 के स्कोर पर भारत के 4 विकेट गिर गए। बैक टू बैक विकेट गंवाकर भारत मैच से पिछड़ रहा था, लेकिन केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के अर्धशतकीय पारी और पुछल्ले बल्लेबाजों के प्रदर्शन के चलते भारत ने पहली पारी में 278 रन बनाए।

इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने 3 चौकों व 1 छक्के की सहायता से 28 रन बनाए और सभी को मनोजरंजित किया। बुमराह की इस बैटिंग को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस खुशी से झूम उठे। इसके बाद सोशल मीडिया पर विराट और रहाणे का फैंस ने काफी मजाक उड़ाया और ये तक कहा कि उन्हें बुमराह से सीखना चाहिए कि कैसे इंग्लिश गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करनी है।

विराट-रहाणे आए ट्रोलर्स के निशाने पर

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया रविंद्र जडेजा इंग्लैंड बनाम भारत