इन 3 तरीकों से ब्रिस्बेन टेस्ट का दूसरा दिन अपने नाम कर सकती है भारतीय क्रिकेट टीम
Published - 15 Jan 2021, 04:38 PM

Table of Contents
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच चौथे व आखिरी गाबा टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है। इस मैच में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर व टी नटराजन ने डेब्यू किया, तो वहीं मयंक अग्रवाल व शार्दुल ठाकुर की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में विल पुकोवस्की की जगह मार्कस हैरिस को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई। मैच की शुरुआत तो भारत के लिए अच्छी रही, लेकिन फिर मार्नस लाबुशेन के शतक से ऑस्ट्रेलिया टीम ने बेहतर स्थिति में पहले दिन के अंत तक 274-5 के स्कोर बनाया।
अब यदि भारतीय टीम को मैच में दोबारा वापसी करनी है, तो यकीनन दूसरे दिन अपनी रणनीति पर काम करना होगा। तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वह 3 तरीके जिनपर खरी उतरकर भारतीय टीम इस मैच में वापसी कर सकती है।
इन 3 तरीकों से टीम इंडिया अपने नाम कर सकती है दूसरा दिन
पहले सेशन में कर दें ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट मैच का पहला दिन मिला-जुला सा रहा। एक तरफ ऑस्ट्रेलिया ने 274 रन के साथ पहले दिन का अंत किया। तो वहीं भारत के युवा गेंदबाजों ने 5 बल्लेबाजों को चलता किया, जबकि वह सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे थे।
ये यकीनन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी शुरुआत है क्योंकि इस वक्त भारतीय खेमे में कोई भी अनुभवी गेंदबाज नहीं है। अपना तीसरा मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी इकाई की अगुवाई कर रहे हैं।
अब यदि भारतीय टीम को इस मैच पर अपना पड़ला भारी करना है तो उन्हें दूसरे दिन के पहले सेशन में ही ऑस्ट्रेलिया के बचे हुए पांच बल्लेबाजों को आउट करना होगा। यदि वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं, तो यकीनन इस मैच में भारत का पड़ला भारी हो जाएगा।
सलामी जोड़ी दे बड़ी शुरुआत
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सिडनी टेस्ट में पहली बार इस जोड़ी ने साथ में ओपनिंग की थी। जहां, दोनों ही पारियों में वह टीम को अच्छी शुरुआत देने में तो कामयाब हुए थे, मगर दोनों में से एक भी बल्लेबाज कोई बड़ी पारी नहीं खेल सका।
पहली पारी में शुभमन गिल 50 रोहित 26 व दूसरे मैच में गिल 31 व रोहित 52 रन की पारी खेलकर आउट हो गए थे। अब यदि भारतीय क्रिकेट टीम को इस मैच में अपना पड़ला भारी करके ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव बनाना है, तो इस सलामी जोड़ी ना केवल अच्छी शुरुआत देने की जरुरत है बल्कि इसमें से कम से कम एक बल्लेबाज को बड़ी पारी खेलने की भी बहुत जरुरत है।
यदि वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं, तो उनके बाद आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव कम होगा और वह विकेट बचाकर आराम से बल्लेबाजी कर सकेंगे।
दूसरे दिन के अंत तक बचाकर रखें विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जो सबसे जरुरी चीज है, वह ये कि दूसरे दिन के अंत तक उन्हें अपने विकेट बचाकर रखने हैं। यदि ऑस्ट्रेलिया को पहले सेशन में भारत ऑलआउट कर लेता है, तो भारत को बल्लेबाजी के लिए काफी वक्त मिलेगा।
इस मिले हुए मौके को भारतीय बल्लेबाजों को अच्छी तरह भुनाना होगा और दूसरे दिन के अंत तक अपने हाथ में अधिक से अधिक विकेट रखने होंगे। यदि वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं, तो ये मैच भारत की तरफ झुक जाएगा और उनके जीतने के चांसेस भी काफी बढ़ जाएंगे।
मगर ये टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होने वाला है क्योंकि एक तरफ भारत के युवा खिलाड़ियों की सेना है, तो वहीं सामने होंगे ऑस्ट्रेलिया के विश्व स्तरीय व अनुभवी गेंदबाज। जो अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए भारतीय बल्लेबाजी इकाई को आउट करने के लिए पूरी जान लगा देंगे। इस वक्त भारतीय टीम में रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे व चेतेश्वर पुजारा के अलावा कोई और अनुभवी खिलाड़ी नजर नहीं आ रहा है, इसलिए इनके कंधों पर जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं।