टीम इंडिया ने एशिया कप मैच का किया बॉयकॉट, जानें क्या रहा इसके पीछे का पूरा कारण?

Published - 13 Sep 2025, 02:51 PM | Updated - 13 Sep 2025, 03:43 PM

Team India Boycotted Asia Cup Match Know The Full Reason Behind It

Team India: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय क्रिकेट टीम को अब पाकिस्तान के साथ मैच खेलना है। 14 सितंबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले भारतीय टीम का पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का काफी विरोध हो रहा है।

देश में भारत (Team India) और पाकिस्तान के बीच एशिया कप (Asia Cup 2025) आगामी मैच को लेकर काफी विरोध किया जा रहा है। फैंस इसे बॉयकॉट करने की बात कह रहे हैं। लेकिन ये पहला मौका नहीं है, जब एशिया कप का बॉयकॉट करने की बात कही दा रही है। इससे पहले भी ऐसा हो चुका है, क्या है कारण? जानिए...

ये भी पढ़ें- IND vs PAK HEAD TO HEAD RECORD: अब तक किस टीम का रहा हैं पलड़ा भारी? जानें कागजों में क्या कहते रिकॉर्ड्स

Asia Cup 2025 में Team India के पाक मैच के बॉयकॉट की मांग

एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत टीम इंडिया (Team India) में चैंपियन अंदाज में ही है। भारतीय टीम ने पहले मैच को पूरे 9 विकेट से अपने नाम किया था। अब 14 सितंबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच की बात कही जा रही है। दरअसल, पहलगाम हमले के बाद भारतीय सरकार द्वारा कई बड़े फैसले किए गए। आतंकवाद के खिलाफ सरकार ने कई अहम फैसले किए थे।

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के तमाम सेलिब्रिटी एक ही सुर में बात करते दिखे थे। भारत के खिलाफ पड़ोसी मुल्क द्वारा कई बड़ी बातें कही गई थी। वहीं, भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने भी विश्व स्तर पर सुर्खियां बटोरी थी। अब टीम इंडिया एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने वाली है। इसे लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि ये बैन बॉयकॉट किया जाना चाहिए। तमाम पार्टी और नेता भी इसका विरोध कर रहे हैं।

1986 में Team India ने नहीं लिया था एशिया कप में हिस्सा

एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को करनी थी। लेकिन माना जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान विवाद के चलते इस टूर्नामेंट में भाग लेने से इनकार किया गया था। लेकिन आखिरकार यूएई में इसका आयोजन हो रहा है। लेकिन अब भारत-पाकिस्तान मैच पर सभी की नजर है। वैसे इससे पहले 1886 में टीम इंडिया (Team India) ने एशिया कप में भाग लेने से मना कर दिया था।

दरअसल, एशिया कप (Asia Cup 2025) का पहला संस्करण साल 1984 में सफलता से हुआ था। लेकिन अगला एडिशन यानी कि 1986 में श्रीलंका में होना था। तब टूर्नामेंट के लिए जॉन प्लेयर गोल्ड लीफ सिगरेट्स जैसे स्पॉन्सर भी मिले थे। लेकिन तब श्रीलंका गृहयुद्ध की चपेट में था। दरअसल, जुलाई 1983 से शुरू हुए तमिल उग्रवादी संगठन एलटीटीई के संघर्ष ने देश में खूनखराबे का माहौल बना दिया था। अनुराधापुरा नरसंहार और कोलंबो बम धमाके ने माहौल को असुरक्षित कर दिया था।

टीम इंडिया (Team India) ने साल 1985 अगस्त में श्रीलंका का दौरा किया था। लेकिन वहां पर हालात काबू से बाहर थे। 1986 में ही पाकिस्तान के साथ सीरीज में गलत अंपायरिंग का भी विवाद हुआ था। इस सब को देखते हुए बीसीसीआई द्वारा एशिया कप खेलने से इनकार कर दिया गया था। इस साल भारत के बिना ही एशिया कप खेला गया था।

नहीं बिके 50 फीसदी टिकट?

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मैच हमेशा से हाई वोल्टेज रहा है। इस मैच की टिकट की कीमत लाखों में होती है। लेकिन इस बार 50 फीसदी टिकट नहीं बिके हैं। इंडिया टूडे की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मुकाबले की 50 फीसदी टिकट नहीं बिके हैं। हालांकि, ये आंकड़ा मैच शुरू होने से पहले का है।

ये भी पढ़ें- 48 घंटे पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, सूर्या (कप्तान), अभिषेक, तिलक, अक्षर...

Tagged:

team india IND vs PAK bcci Pakistan Cricket Board asia cup india vs pakistan cricket news Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 India Boycot
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में कुल 13 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया को 10 में और पाकिस्तान को तीन में जीत मिली है।

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर के लिए तय हैं।