अश्विन-जडेजा की जगह खाने आए भारत के 2 फिरकी गेंदबाज, बल्ले से भी मचाते हैं तबाही, कोच ने सीधे दी टीम में एंट्री

author-image
Pankaj Kumar
New Update
R Ashwin-Ravindra Jadeja की जगह खाने आए भारत के 2 फिरकी गेंदबाज, बल्ले से भी मचाते हैं तबाही, कोच ने सीधे दी एंट्री

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम में रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की विशेष जगह है. ये दोनों खिलाड़ी पिछले एक दशक से टीम इंडिया की स्पिन गेंदबाजी की धार बने हुए हैं. आर अश्विन कुछ सालों से ज्यादा टेस्ट खेलते हैं लेकिन रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) तीनों फॉर्मेट खेलते हैं.

इन दोनों की घूमती गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता.आंकड़े ही इनकी सफलता की कहानी कहते हैं. गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी इन दोनों ने टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. लेकिन आने वाला समय इन दिग्गज खिलाड़ियों के लिए मुश्किल होने वाला है. ऐसा इशारा खुद भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच ने किया है.

गेंदबाजी कोच का बयान वायरल

Paras Mhambrey Paras Mhambrey

भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने एक बयान दिया है जो सोशल मीडिय़ा पर काफी वायरल हो रहा है. ये बयान टीम इंडिया के दो युवा बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा के बारे में है. गेंदबाजी कोच ने कहा है कि फिलहाल बल्ले से धमाल मचाते दिख रहे बाएं हाथ के ये दोनों ही बल्लेबाज भविष्य में गेंदबाजी करते हुए दिख सकते हैं.

रवींद्र जडेजा और अश्विन के लिए खतरा

Ravichandran Ashwin- Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अश्विन की भारतीय टीम में जगह इसलिए सुरक्षित है कि ये दोनों खिलाड़ी गेंदबाजी के साथ साथ बेहतरीन बल्लेबाजी भी करते हैं. लेकिन जिस तरह अपने करियर की शुरुआत तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल ने की है उसे देखते हुए बतौर बल्लेबाज तो उनका तीनों फॉर्मेट में खेलना तय लग ही रहा है लेकिन अगर वे गेंदबाजी भी करने लगे और सफल रहे तो फिर रवींद्र जडेजा और अश्विन के लिए मुश्किल हो जाएगी.

यशस्वी और तिलक का गेंदबाजी रिकॉर्ड

Yashasvi Jaiswal Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा की गेंदबाजी रिकॉर्ड की बात करें तो यशस्वी जायसवाल लेग ब्रेक गेंदबाजी करते हैं. लिस्ट ए में इनके नाम 7 विकेट दर्ज हैं. वहीं तिलक वर्मा दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजीस करने वाले तिलक वर्मा ने प्रथम श्रेणी में 3, लिस्ट ए में 8 और टी 20 में 2 विकेट लिए हैं. अंतराष्ट्रीय स्तर पर इन खिलाड़ियों को अभी गेंदबाजी का मौका नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें-  एशिया कप से पहले द्रविड़ को BCCI ने दिया झटका, VVS लक्ष्मण नहीं इस 50 साल के अनजान दिग्गज को बनाया टीम का नया हेड कोच

ravindra jadeja Paras mhambrey