4 मौके जब भारतीय तेज गेंदबाज के गेंद से टूटा बल्लेबाज का स्टंप, हो गए कई टुकड़े

author-image
Sonam Gupta
New Update
team india

मौजूदा वक्त में Team India के पास विश्व स्तरीय तेज गेंदबाजी इकाई है। इस गेंदबाजी इकाई में तूफानी गेंदबाज हैं, जो भारत को ना केवल घरेलू सरजमीं पर बल्कि विदेशी धरती पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं। जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर ऐसे कई नाम है, जो आपके जहन में आते हैं।

कई बार Team India के गेंदबाज ऐसी गेंद फेंकते हैं, जिसका सामना करना सामने खड़े बल्लेबाज के बस के बाहर होता है। इतना ही नहीं कई बार बल्लेबाज बीट होकर आउट होता है, तो कई बार तो विकेट की स्टंप के टुकड़े हो जाते हैं।

तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन वाक्यों के बारे में बताते हैं, जिसमें भारतीय तेज गेंदबाजों ने सामने खड़े बल्लेबाज को पवेलियन तो भेजा ही, साथ ही विकेट के टुकड़े-टुकड़े भी कर दिए।

           Team India के गेंदबाजों ने किए विकेट के टुकड़े

1- मोहम्मद शमी बनाम साउथ अफ्रीका

team india

साल 2019 में साउथ अफ्रीका फाफ डू प्लेसिस की अगुआई में भारत के दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई थी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला गया था। पहले ही मैच में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मेहमान टीम पर कहर बनकर टूट पड़े थे।

दरअसल, पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शमी में केवल 35 रन देकर पांच अफ्रीकी खिलाड़ियों का शिकार किया था। खास बात तो ये थी कि पांच में से चार खिलाड़ियों को तो शमी ने क्लीन बोल्ड कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया था। उन्होंने टेम्बा बुवामा (0) कप्तान फाफ ड्यू प्लेसिस (13), क्विंटन डी कॉक (0) और डेन पीट (56) की गिल्लियां उड़ाई थीं।

विराट कोहली की कप्तानी में Team India ने मुकाबला 203 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया था। अंत में भारत ये सीरीज भी 3-0 से जीतने में सफल रही थी और शमी के खाते में तीन मैचों के दौरान कुल 13 विकेट आए थे।

2- उमेश यादव बनाम काइल एबोट

team india

ये वाक्या साल 2015 का है जब साउथ अफ्रीका भारत के दौरे पर आई थी। उस समय दोनों टीमों के बीच लिमिटेड ओवरों की सीरीज के बाद तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली गई थी। टेस्ट मैचों के दौरान हाशिम अमला साउथ अफ्रीका के कप्तान थे और दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया था।

तीसरे मुकाबले के दौरान उमेश यादव ने अपनी आग बरपाती गेंद के सामने काइल एबट को घुटने टिकाने पर मजबूर कर दिया था। दरअसल, साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान उमेश ने एबट बड़ी शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड किया था। उनकी गेंद इतनी तूफानी थी कि स्टंप के ना सिर्फ दो टुकड़े हो गए थे, बल्कि वह काफी दूर भी जा गिरा था।

Team India ने ये मुकाबला 337 रनों के विशाल अंतर से जीता था। पहली पारी में भारत ने 334 रन बनाए थे, जबकि अफ्रीकी टीम 121 पर ढेर हो गई थी। दूसरी पारी में मेजबान टीम ने 267/5 का स्कोर बनाया था और 481 रनों के लक्ष्य के सामने साउथ अफ्रीका 143 पर ऑलआउट हो गई थी।

3- जसप्रीत बुमराह बनाम दुष्मंता चमीरा

team india

साल 2016 के टी-20 विश्व कप से ठीक पहले श्रीलंका की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई थी। उस समय सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घरेलू मैदान रांची के स्टेडियम में खेला गया था। सीरीज का पहला मैच भारत हार गया था, इसलिए टीम के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला था।

दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका की पारी के 18वें ओवर के दौरान दुश्मंत चमीरा को क्लीन बोल्ड कर दिया। बुमराह ने 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर चमीरा को कुछ ऐसे बोल्ड किया कि स्टंप भी टूट गया।

Team India ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रनों का स्कोर बनाया था और श्रीलंका 127 पर ही सिमट ही गई थी। भारत ने ये मुकाबला 69 रनों के बड़े अंतर से जीता था। मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए थे।

मोहम्मद शमी बनाम कुक

team india

ये बात साल 2016 की है, जब इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी। सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला गया था। जहां Team India पहली पारी में 455 रन का स्कतोर बनाने में कामयाब हुई थी। इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मेहमान टीम के कप्तान एलिस्टर कुक को क्लीन बोल्ड किया था।

मोहम्मद शमी द्वारा लिया गया ये विकेट बहुत ही खास रहा। दरअसल, ने 142 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी और इसका कुक के पास कोई जबाव नहीं था। एलिस्टर कुक गेंद को सही तरह से पढ़ने में नाकाम रहे और क्लीन बोल्ड हो गए।

इस पारी में इंग्लैंड केवल 255 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। दूसरी पारी में Team India ने 204 का स्कोर बनाया था और इंग्लैंड के सामने 405 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन कुक एंड कपंनी 158 रनों पर सिमट गई थी और भारत ने मुकाबला 246 रनों के बड़े अंतर से जीता था।

जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी