सिर्फ 24 की उम्र में बेंच पर सड़ रहा है भारत का सबसे बड़ा मैच विनर, 2 साल में आसमान से जमीन पर आया करियर

Published - 11 May 2024, 01:00 PM

सिर्फ 24 की उम्र में बेंच पर सड़ रहा है Team India का सबसे बड़ा मैच विनर, 2 साल में आसमान से जमीन पर आ...

Team India: क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ी को मौके की तलाश होती है. मिले अवसर को जो भुना लेता है वो टीम में अपनी जगह बना लेता है वहीं मौका न मिलने पर खिलाड़ी की प्रतिभा धीरे धीरे समाप्त होने लगती है. कुछ ऐसे भी खिलाड़ी होते हैं जिन्हें मौका मिलता है, वे प्रदर्शन भी करते हैं लेकिन अचानक उन्हें मौके मिलने बंद हो जाते हैं और अचानक वो खिलाड़ी अर्श से फर्श पर आ जाता है. भारतीय टीम (Team India) के 24 साल के खिलाड़ी के साथ राष्ट्रीय टीम के बाद आईपीएल 2024 (IPL 2024) में ऐसा ही हो रहा है.

2 साल पहले बने थे हीरो

  • आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी बेहतरीन और तूफानी गेंदबाजी से जमकर सुर्खियां बटोरी थी.
  • उमरान की गेंदबाजी की चर्चा सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब हुई. कोई उसे भारत का शोएब अख्तर बता रहा था तो कोई उमरान की तुलना ब्रेट ली से कर रहा था.
  • आईपीएल 2022 में 14 मैचों में 22 विकेट लेकर सुर्खियों में रहे और टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने वाले उमरान 2 साल बाद न टीम इंडिया में हैं और न ही आईपीएल में एसआरएच में उन्हें जगह मिल रही है.

पिछले 2 सीजन में गिरा ग्राफ

  • आईपीएल 2022 में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अगले सीजन यानी आईपीएल 2023 में एसआरएच ने उमरान मलिक (Umran Malik) को सिर्फ 8 मैच खेलने को दिए जिसमें वे 5 विकेट ले सके.
  • उन्हें कभी भी लगातार मौके नहीं मिले. इस वजह से उनके प्रदर्शन में भारी गिरावट आई. आईपीएल 2024 उनके लिए और भी निराशाजनक साबित हुआ है.
  • ऐसा लग रहा है कि कप्तान पैट कमिंस और एसआरएच मैनेजमेंट को उमरान मलिक पर भरोसा ही नहीं रहा. उमरान को इस सीजन में 1 मैच खेलने का मौका मिला है जिसमें सिर्फ 1 ओवर की गेंदबाजी ही वे कर सके.
  • 2022 वाला उमरान न अब कहीं दिख रहा है और नहीं एसआरएच उसे दिखाना चाहती है. मौके के अभाव में उमरान का करियर बर्बाद हो रहा है.

ये भी पढ़ें- जिसे समझा सबसे बड़ी ताकत, वही बन चुका है रोहित शर्मा के लिए आफत, T20 वर्ल्ड कप 2024 में ये खिलाड़ी देगा धोखा

करियर पर नजर

  • आईपीएल 2022 में अच्छे प्रदर्शन का इनाम उमरान मलिक (Umran Malik) को भारतीय टीम में जगह पाकर मिला था. लेकिन आईपीएल में कम मौके और गिरते ग्राफ ने राष्ट्रीय टीम (Team India) से भी उनकी छुट्टी कर दी.
  • एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 के लिए उनकी चर्चा तक नहीं हुई. टी 20 विश्व कप 2024 के लिए भी उनका नाम चर्चा में नहीं था.
  • आखिरी वनडे वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 जुलाई 2023 को खेलने वाले उमरान ने आखिरी टी 20 मैच 1 फरवरी 2023 को खेला था. उमरान ने अबतक 10 वनडे में 13 और 8 टी 20 में 11 विकेट लिए हैं.
  • अगर इस गेंदबाज को समय रहते तराशा न गया तो एक बेहतरीन संभावना और प्रतिभा वाला ये खिलाड़ी जल्द ही गुमनाम हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली को रौंदने के लिए RCB की खूंखार प्लेइंग-XI, फाफ डुप्लेसिस इस कमजोर कड़ी को कर देंगे बाहर

Tagged:

team india SRH IPL 2024 Umran malik
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.