Team India: भारतीय टीम के लिए खेलना हर किसी का सपना होता है. हर साल कई खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी जगह बनाते हैं. लेकिन सभी खिलाड़ी भारत के लिए लंबा नहीं खेल पाते हैं. इस खेल में नाम, शोहरत के आलावा बेशुमार पैसा है. ऐसे में खिलाड़ी भी क्रिकेटर बनने का सपना अपने मन में सझाते हैं. कई खिलाड़ी चोटिल होने के बाद भी क्रिकेट को नहीं छोड़ते हैं. इस लेख में हम ऐसे ही खिलाड़ी की बात करेंगे, जिसके शरीरी में चार फ्रैक्चर और घुटने में इंजरी है. इसके बावजूद भी ये खिलाड़ी क्रिकेट छोड़ने को तैयार नहीं है.
Team India का ये खिलाड़ी है चोटिल
- हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया (Team India)के स्टार तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी की, जो इन दिनों भारतीय टीम से दूर हैं. लेकिन उनका संघर्ष जारी है.
- उन्होंने हाल ही में अपने इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है. मावी के मुताबिक उनके शरीर में 4 फ्रैक्चर है. इसके बाद भी वो खेल से समझौता नहीं करना चाहते हैं.
- उन्होंने एक्सप्रेस स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा "मेरी पीठ में चार स्ट्रेस फ्रैक्चर और एक ग्रेड II घुटने की चोट है, मैं अभी भी सिर्फ 25 साल का हूं, लेकिन मैं अपनी गति से समझौता नहीं करूंगा".
Shivam Mavi said, "I've had four stress fractures in my back and one Grade II Knee injury, I'm still just 25, but I won't compromise on my pace". (Express Sports). pic.twitter.com/P4slN7Hurc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 27, 2024
आखिरी बार देवधर ट्रॉफी में बने थे हिस्सा
- शिवम मावी ने अपना आखिरी मैच साल 2023 में सेंट्रेल ज़ोन की ओर से खेला था. देवधर ट्रॉफी में खेलते हुए उन्होंने खासा कमाल नहीं किया. इस प्रतियोगिता में उन्होंने 5 मैच में केवल 3 विकेट हासिला किया.
- आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा होते हुए भी उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला.
साल 2023 में खेला आखिरी मैच
- 25 साल के शिवम मावी ने अपना नाम अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप से बनाया था. उन्होंने साल 2023 में ही भारत के लिए डेब्यू किया और आखिरी मुकाबले भी इस साल ही खेले.
- अब तक खेले गए 6 टी-20 मैच में मावी ने 7 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. इस दौरान उन्होंने 8.78 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश सीरीज से चंद दिन पहले बड़ा झटका, टीम इंडिया से बाहर हुआ ये अहम स्पिनर