Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने मैच पारी और 32 रन के अंत से गंवाया. टीम की इस हार में बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन तो रहा ही गेंदबाजों ने भी निराशाजनक प्रदर्शन किया और जल्दी विकेट निकालने में नाकाम रहे.
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज अफ्रीकी बल्लेबाजों पर लगाम नहीं लगा पाए तो प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर काफी महंगे रहे. इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के एक अन्य गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन किया है.
झटके 5 विकेट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के साथ ही टीम इंडिया (Team India) ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच भी टेस्ट खेला जा रहा है. भारतीय गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और 23.3 ओवर में 5 मेडन फेंकते हुए 54 रन देकर 5 विकेट झटके. आवेश के इस प्रदर्शन के दम पर भारत ए ने साउथ अफ्रीका ए को पहली पारी में महज 263 पर समेट दिया.
टीम इंडिया में मिला मौका
आवेश खान (Avesh Khan) को भारत ए के खिलाफ 5 विकेट लेने का शानदार इनाम बीसीसीआई ने दिया है. उन्हें अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) स्कवॉड में शामिल किया गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले आवेश को अगर खेलने का मौका मिलता है तो ये उनका डेब्यू टेस्ट होगा.
Avesh Khan has been added to India's squad for the 2nd Test against South Africa. pic.twitter.com/gSikvZkCqe
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 29, 2023
इस दिग्गज को किया रिप्लेस
आवेश खान (Avesh Khan) को टीम इंडिया (Team India) में दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह चुना गया है. शमी साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हिस्सा थे लेकिन अनफिट होने की वजह से वे दौरे पर नहीं आ सके. पहले टेस्ट में भारत को शमी की कमी खली. साउथ अफ्रीकी कंडीशन में शमी भारतके लिए काफी कारगर साबित हो सकते थे.
ये भी पढ़ें- सेंचुरियन टेस्ट की हार के बाद डेल स्टेन ने भारत के जख्मों पर छिड़का नमक, कही ऐसी बात रोहित-विराट को लगेगी मिर्ची
ये भी पढ़ें- ना चौका, ना छ्क्का, ना वाइड बॉल, फिर भी 1 गेंद पर पाकिस्तान ने लुटा दिए 5 रन, VIDEO देख नहीं रूकेगी हंसी