वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की जीत हुई पक्की, खूंखार फॉर्म में लौटा ये गेंदबाज, अकेले पलट देगा मैच का पासा

Published - 02 Jun 2024, 06:48 AM

वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की जीत हुई पक्की, खूंखार फॉर्म में लौटा ये गेंदबाज, अकेले पलट देगा मैच...

T20 World Cup 2024: अमेरिका और कनाडा के बीच मैच के साथ टी20 विश्व कप की शुरुआत हो गई है। भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलकर अपने विश्व कप की शुरुआत करने जा रही है। इसके बाद भारत की टीम 9 जून को पाकिस्तान, फिर 12 जून को अमेरिका और 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगी।

इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को बड़ी खुशखबरी मिली है। क्योंकि टीम इंडिया के टूर्नामेंट जीतने की उम्मीद बढ़ गई है। इसकी वजह इस खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में वापसी करना है। कौन है ये गेंदबाज, आइए आपको बताते हैं

T20 World Cup 2024 से पहले फॉर्म में लौटा ये भारतीय गेंदबाज

  • टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेला। इसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 60 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 182 रन बनाए।
  • जवाब में बांग्लादेश की टीम 122 रन ही बना सकी। बांग्लादेश को 122 रन पर रोकने में सबसे बड़ा योगदान टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का रहा।
  • बांग्लादेश के खिलाफ उनकी गेंदबाजी काफी धारदार और सटीक नजर आई, उनकी गेंदबाजी इतनी सटीक थी कि बांग्लादेश के बल्लेबाजों को उनके खिलाफ रन बनाने में काफी दिक्कत हुई।

अर्शदीप सिंह ने दो अहम विकेट चटकाए

  • अर्शदीप सिंह ने तीन ओवर में चार की कंजूसी वाली इकॉनमी से 12 रन देकर दो विकेट लिए। खास बात यह रही कि उन्होंने दोनों विकेट पावर प्ले के अंदर ही लिए।
  • उन्होंने पहले सौम्य सरकार और फिर लिटन दास को अपना शिकार किया। उनकी गेंदबाजी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अब अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आए हैं।
  • आपको बता दें कि अर्शदीप भारत की गेंदबाजी का मुख्य हिस्सा हैं। उनका फॉर्म में होना भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) काफी अच्छी बात है।

आईपीएल 2024 में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन

  • गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में अर्शदीप सिंह की बेहद खराब और लचर गेंदबाजी देखने को मिली।
  • भले ही उन्होंने विकेट लिए, लेकिन उनकी इकॉनमी और औसत खराब थी । लेकिन आईपीएल खत्म होने के बाद उनकी गेंदबाजी में सुधार हुआ है।
  • अगर उनके आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 14 मैचों में 10 की खराब इकॉनमी और 26 की औसत से 19 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के साथ यशस्वी या संजू नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, प्रैक्टिस मैच से हो गया साफ

Tagged:

indian cricket team team india Arshdeep Singh T20 World Cup 2024
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर