New Update
Team India: भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज पहले दलीप ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमें टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी भी खेल रहे हैं. जिनकी टेस्ट सीरीज में चुने जाने पर नजरे टिकी हुई हैं. वहीं एक खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से महफिल लूट ली हैं. उस युवा खिलाड़ी ने 5 विकेट लेकर आउट ऑफ फॉर्म चल रहे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के लिए मुश्किलें पैदा कर दी है.
Team India के इस खिलाड़ी ने दिलीप ट्रॉफी में बरपाया कहर
- दिलीप ट्रॉफी 2024 का पहला मैच इंडिया ए और इंडिया बी के साथ खेला गया. इस मैच में बॉलिंग ऑल राउंडर आकाश दीप इंडिया ए की ओर खेल रहे हैं.
- इस टीम की कमाल टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल संभाल रहे हैं.
- गिल के नेतृत्व में आकाश से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए अपना फाइव विकेट हॉल पूरा.
- पहली पारी में भी आकाश दीप ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया. लेकिन, वह 1 विकेट से फाइव विकेट हॉल पूरा करने से चूक गए. उन्हें 4 विकेट से ही संतुष्ट होना पड़ा.
आकाश दीप ने 1 मैच में चटकाए 9 विकेट
- आकाश दीप घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. उनकी गेंदबाजी लाजबाव है. उन्होंने इस बात को एक बार दिलीप ट्रॉफी में साबित कर दिया.
- बता दें कि आकाश ने इंडिया बी के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट चटकाए. जबकिआकाश दीप ने दूसरी पारी में 14 ओवर बॉलिंग की. जिसमें उन्होंने 56 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. दीप 9 विकेट लेकर टॉप चल रहे हैं.
मोहम्मद सिराज को कर सकते हैं रिप्लेस
- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंजरी से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से वह दिलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से बाहर हो गए.
- वहीं दूसरी ओर उनका फॉर्म भी कोई खास नहीं हैं. एशिया कप के बाद सिराज विकेट नहीं ले पा रहे हैं.
- बता दें कि वनडे विश्व कप और टी20 विश्व कप 2024 में सिराज विकेट लेने के तरसते दिखे, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग उठने लगी थी.
- बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिराज पूरी तरह फीट नहीं पाए जाते हैं तो उनकी जगह शानदार फॉर्म में चल रहे आकाश दीप को स्क्वाड में चुना जा सकता है जो सिराज को रिप्लेस करने का माद्दा रखते हैं.
FIVE-WICKET HAUL FOR AKASH DEEP 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 8, 2024
- What a spell by Akash Deep, India A conceded 90 runs lead then Akash Deep show started & completed 5 wickets in 2nd innings. A spell to remember...!!!! pic.twitter.com/Vwvd6se7p4
यह भी पढ़ें: बाबर आजम की पीठ पर उनके ही जिगरी दोस्त ने घोंपा छुरा, छीन ली पाकिस्तान की कप्तानी