वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद भारतीय टीम (Team India) आयरलैंड दौरे के लिए रवाना होने वाली है। 18 अगस्त से 23 अगस्त तक दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी। कहा जा रहा है कि इस टूर के दौरान टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। इसी बीच भारतीय टीम (Team India) के अगले दौरे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारत की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है।
इस टूर्नामेंट के लिए हुआ Team India का ऐलान
क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (CABI) ने 18 से 27 अगस्त तक ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन (IBSA) वर्ल्ड गेम्स 2023 का आयोजन किया है। इस टूर्नामेंट का हिस्सा भारत (Team India), पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की पुरुष टीम होगी, जबकि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम महिला प्रतियोगिता का हिस्सा होंगी। इसलिए सीएबीआई ने भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम की घोषणा की है। अजयकुमार रेड्डी एलुरी को पुरुष टीम (Team India) का कप्तान नियुक्त किया गया है और वर्षा उमापति महिला टीम का नेतृत्व करेंगी।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Team India का उप-कप्तान बना ये खिलाड़ी
गौरतलब है कि बी1 (बसप्पा वड्डगोल, मोहम्मद जफर इकबाल, महाराजा शिवसुब्रमण्यम, ओमप्रकाश पाल, नरेशभाई बालूभाई तुमड़ा, नीलेश यादव) और बी2 (अजयकुमार रेड्डी इलूरी, वेंकटेश्वर राव दुन्ना, पंकज भुए, रामबीर सिंह, नकुल बदनायक, इरफान दीवान) की केटेगरी से छह-छह खिलाड़ियों को पुरुष टीम में शामिल किया गया है, जबकि बी3 (प्रकाश जयरमैया, सुनील रमेश, दीपक मलिक, दुर्गा राव टोम्पाकी, रवि अमिति) केटेगरी से पांच खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं। बता दें कि वेंकटेश्वर राव दुन्ना पुरुष टीम को उप-कप्तान नियुक्त किया है।
भारतीय टीम का स्क्वाड: बसप्पा वड्डगोल, मोहम्मद जफर इकबाल, महाराजा शिवसुब्रमण्यम, ओमप्रकाश पाल, नरेशभाई बालूभाई तुमड़ा, नीलेश यादव, अजयकुमार रेड्डी इलूरी, वेंकटेश्वर राव दुन्ना, पंकज भुए, रामबीर सिंह, नकुल बदनायक, इरफान दीवान, प्रकाश जयरमैया, सुनील रमेश, दीपक मलिक, दुर्गा राव टोम्पाकी, रवि अमिति।